दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद ये तो तय हो गया कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनने वाली है. बीजेपी इसको लेकर चुनाव से पहले दावे भी कर रही थी. अब जब विधानसभा चुनाव में पार्टी को बहुमत हासिल हुआ तो ये तय हो गया कि दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी का कोई सीएम बनेगा. साथ ही प्रदेश को डबल इंजन की सरकार मिलने वाली है. डबल इंजन की सरकार यानी ऐसी सरकार जहां केंद्र और प्रदेश में एक ही दल की सरकार हो. अब हालिया अपडेट ये है कि दिल्ली में डबल इंजन की नहीं बल्कि ट्रिपल इंजन की सरकार बन सकती है. दरअसल आप के तीन पार्षदों ने बीजेपी को जॉइन कर लिया है. जिसके बाद कहा जा रहा है कि अब दिल्ली नगर निगम में भी बीजेपी की सरकार बनाने की कवायद चल रही है. 

दिल्ली में बन सकती है ट्रिपल इंजन की सरकार
अब सियासी गलियारों में कहा जा रहा है कि बीजेपी की तरफ से अब अगला निशाना दिल्ली नगर निगय यानी एमसीडी को भी अपने पाले में लाने का है. यदि ऐसा होता है तो फिर प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार का बनना तय है. यानी केंद्र में भी बीजेपी, प्रदेश में भी बीजेपी, और एससीडी में भी बीजेपी. आम आदमी पार्टी के इन तीनों पार्षदों को बीजेपी में वीरेंद्र सचदेवा की अगुवाई में करवाया गया. आपको बताते चलें कि वीरेंद्र सचदेवा दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. 

आप के इन पार्षदों ने थामा बीजेपी का दामन
आप के जिन पार्षदों ने दल-बदल किया है, उनमें अनीता बसोया, धर्मवीर और निखिल शामिल हैं. अनीता बसोया एंड्रयूज गंज सीट से पार्षद हैं. वहीं धर्मवीर की बात करें तो वो आरके पुरम सीट से पार्षद हैं. साथ ही  निखिल चपराना वार्ड 152 सीट से पार्षद हैं. इस घटना से आप पार्टी की साख को दिल्ली प्रदेश में बड़ा झटका लगा है. सियासी जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में दिल्ली में इस तरह के ट्रेंड में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
delhi efforts to form triple engine government by bjp three aap councilors join the party
Short Title
दिल्ली में बन सकती है ट्रिपल इंजन की सरकार, MCD में हुआ बड़ा खेल, AAP के तीन पार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आप के पार्षद हुए बीजेपी में शामिल
Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली में बन सकती है ट्रिपल इंजन की सरकार, MCD में हुआ बड़ा खेल, AAP के तीन पार्षद हुए BJP में शामिल

Word Count
363
Author Type
Author