DTC Bus Pink Ticket: अभी तक दिल्ली में DTC बसों में महिलाओं के लिए टिकट नहीं लगता था यानी कि महिलाएं पिंक टिकट लेकर फ्री में यात्रा करती थी लेकिन आने वाले समय में ये स्कीम रद्द हो सकती है. हाल ही में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी का बजट पेश करते हुए महिलाओं की फ्री बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया था. इस घोषणा के बाद महिलाएं कयास लगा रही है कि कहीं पिंक टिकट बंद न हो जाए और जो वह फ्री में यात्रा करती है कहीं उसके पैसे न देने पड़े जाए. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है आइए जातने है पूरी खबर

पिंक टिकट के नाम पर घोटाला
दरअसल अब महिलाओं के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से पिंक कार्ड जारी किया जाएगा. जो महिलाएं अब तक पिंक टिकट लेकर सफर करती थी. वह अब पिंक कार्ड का उपयोग करेंगी. सरकार का मानना है कि इससे योजना में पारदर्शिता आएगी और फर्जीवाड़ा रोका जा सकेगा. इस पर दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने कहा है कि  पिछली सरकार के कार्यकाल में पिंक टिकट के नाम पर घोटाला हुआ था, जिससे डीटीसी को भारी नुकसान झेलना पड़ा.

डीटीसी को कर्जे से उबारना पहली प्राथमिकता
इतना ही नहीं रेखा गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाए हैं कि पहले पिंक टिकट जारी जाता था लेकिन उसके बदले कई टिकटों के पैसे वसूल किए जाते थे. अब नई व्यवस्था के तरह के दिल्ली की महिलाएं पिंक कार्ड का उपयोग करेगी और पारदर्शिता भी बढ़ेगी. रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार की गलत नीतियों की वजह से दिल्ली परिवहन निगम को 14,000 करोड़ रुपए का घाटा हुआ. उन्होंने कहा कि अब डीटीसी को कर्जे से उबारना भाजपा सरकार की प्राथमिकता होगी. 

यह भी पढ़ें - अबू कताल की मौत के साथ क्या हाफिज सईद के 'लश्कर' का भी हो गया खात्मा?

कैसे मिलेगा पिंक कार्ड?
दिल्ली की महिलाओं को पिंक कार्ड प्राप्त करने के लिए अपना दिल्ली में निवास प्रमाण देना होगा. साथ ही, यह भी बताया जाएगा कि वे कितने साल से दिल्ली में रह रही हैं. इसके बाद उनके द्वारा दी गई जानकारी को सत्यापित किया जाएगा. सभी जानकारी सही पाई जाने पर महिला के नाम पर पिंक कार्ड जारी कर दिया जाएगा. यह कार्ड पिंक टिकट की जगह काम करेगा और इसके जरिए दिल्ली की महिलाएं बिना किसी परेशानी के डीटीसी बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
delhi dtc buses women pink tickets going to stop cm rekha gupta arvind kejriwal
Short Title
क्या DTC बस में बंद हो जाएगी महिलाओं के लिए फ्री यात्रा? दिल्ली CM रेखा गुप्तने
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
DTC Bus Pink Ticket
Caption

DTC Bus Pink Ticket

Date updated
Date published
Home Title

क्या DTC बस में बंद हो जाएगी महिलाओं के लिए फ्री यात्रा? दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने पिंक टिकट को लेकर किया बड़ा ऐलान

Word Count
416
Author Type
Author