डीएनए हिंदीः दिल्ली के शराब घोटाला मामले (Delhi Liquor Policy) में आज सीबीआई (CBI) ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को पूछताछ के लिए बुलाया है. एक दिन पहले ही उन्हें सीबीआई की ओर से समन जारी किया गया था. डिप्टी सीएम को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर सीएम केजरीवाल ने उनकी तुलना भगत सिंह से की है. CBI ने इस मामले में इंडो स्पिरिट्स के मालिक समीर महेंद्रू, गुरुग्राम में बिग रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमित अरोड़ा और इंडिया अहेड के प्रबंध निदेशक मूथा गौतम समेत कई लोगों से पूछताछ की है. सीबीआई की तरफ समन मिलने के बाद सिसोदिया ने कहा कि मैं अपना बयान दर्ज कराने सीबीआई मुख्यालय जाऊंगा. मैं 11 बजे तक वहां पहुंच जाऊंगा। मैं पूरी तरह सहयोग करूंगा.
केजरीवाल ने की भगत सिंह से तुलना
मनीष सिसोदिया को सीबीआई का समन मिलने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें भगत सिंह बताया. केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि जेल की सलाखें और फांसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाए. ये आजादी की दूसरी लड़ाई है. केजरीवाल ने यह भी कहा कि मनीष सिसोदिया के रूप में दिल्ली को 75 साल बाद एक बेहतर शिक्षामंत्री मिला है. वहीं आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि गुजरात में मनीष सिसोदिया की चुनावी रैलियों से पहले सीबीआई का नोटिस भाजपा की हार का संकेत है. भाजपा सीबीआई ने नोटिस भेजकर सिसोदिया को पूछताछ नहीं बल्कि गिरफ्तार करने के लिए बुलाया है. गुजरात में भाजपा को हार का डर सता रहा है.
ये भी पढ़ेंः
शराब घोटाला मामले में तीन गिरफ्तार
शराब घोटाला मामले की ईडी और सीबीआई दोनों एजेंसियां जांच कर रही हैं इस मामले में दिल्ली में जोर बाग स्थित व्यवसायी विजय नायर, सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने वाला पहला व्यक्ति था. इसके बाद ईडी ने समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया, जो नायर का कथित सहयोगी है. एजेंसी ने पिछले सोमवार को इस मामले में हैदराबाद के अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया था. जांच के दौरान बोइनपल्ली का नाम सामने आया. इस मामले में सिसोदिया के खिलाफ एफआईआर आईपीसी की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) और 477-ए (खातों की जालसाजी) के तहत दर्ज की गई थी. सिसोदिया पर आरोप है कि शराब कारोबारियों को कथित तौर पर 30 करोड़ रुपये की छूट दी गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया से CBI आज करेगी पूछताछ, सुबह 11 बजे ऑफिस बुलाया