दिल्ली में कड़ाके की ठंड (Delhi Winter) और कोहरे की दोहरी मार ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. भीषण कोहरे की वजह से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ान बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं. इसके अलावा, कई ट्रेन देरी से चल रही हैं जबकि कुछ को रद्द करना पड़ा है. आईजीआईए (IGIA) एयरपोर्ट पर 470 फ्लाइट्स ने तय समय से देरी से उड़ान भरी है. मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक हालात ऐसे ही रहेंगे.
ठंड और कोहरे का डबल अटैक
दिल्ली में शुक्रवार को सीजन का सबसे घना कोहरा (Delhi Weather) था. शनिवार को भी कोहरे और धुंध की चादर बिछी हुई है. कई इलाकों में विजिबिलिटी 0 से भी कम रही है. आईजीआईए एयरपोर्ट (IGI Airport) पर 470 फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी है. हालांकि, शुक्रवार को किसी भी फ्लाइट को डायवर्ट नहीं किया गया है. इसके अलावा, 95 ट्रेन रद्द हो गई हैं. सड़कों पर भी वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं. कोहरे और ठंड की मार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की रफ्तार को रोक दिया है.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया यूज करने के लिए जरूरी होगी माता-पिता की मंजूरी, जानें क्या है सरकार का नया प्लान
आने वाले दिनों में भी ऐसी ही रहने वाली है स्थिति
मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी लोगों को ठंड और कोहरे से राहत नहीं मिलेगी. शुक्रवार को दिल्ली का एक्यूआई (AQI) बेहद खराब की श्रेणी में दर्ज किया गया है. आईएमडी (IMD) के मुताबिक, दिल्ली ही नहीं पूरे उत्तर भारत में अभी अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड और कोहरे की मार रहेगी. शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें: Viral: देसी लगाने के बाद कैसी हरकतें करता है इंसान, चाचा का Video देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Dense Fog: दिल्ली में घने कोहरे से थमी रफ्तार, 470 फ्लाइट्स लेट और 95 ट्रेन हुई कैंसल