डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद डेंगू का खतरा बना हुआ है. बारिश के पानी में पनपते डेंगू के मच्छर लगातार बीमारियां फैला रहे हैं. राजधानी के अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ रही है. दिल्ली में पिछले सप्ताह डेंगू के 56 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल मामलों की संख्या 240 से अधिक हो गई है. आइए जानते हैं कि केवल जुलाई में डेंगू के कितने मामले आए हैं.
नगर निगम की एक रिपोर्ट में सोमवार को यह जानकारी दी गई कि दिल्ली में 22 जुलाई तक मच्छर जनित बीमारी के 187 मामले दर्ज किए गए. दिल्ली नगर निगम की नई रिपोर्ट के अनुसार, 28 जुलाई तक यह संख्या 243 थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि एक जनवरी से 28 जुलाई की अवधि में मलेरिया के 72 मामले दर्ज किए गए. वहीं, जुलाई में अब तक डेंगू के 121 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि जून में 40 और मई में 23 मामले आए थे.
ये भी पढ़ें- 'FIR में 14 दिन क्यों लगे, कितने हुए गिरफ्तार', मणिपुर पर SC ने पूछे ये सवाल
दिल्ली की मेयर ने कही यह बात
पिछले साल इस अवधि के दौरान डेंगू के 169 मामले थे, जबकि 2021 में 52, 2020 में 31, 2019 में 40 और 2018 में 56 मामले दर्ज किए गए थे. दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय ने हाल ही में कहा था कि इस साल कई इलाकों में बाढ़ के कारण डेंगू और मलेरिया के मामलों में वृद्धि होने की आशंका है. इसके साथ उन्होंने कहा था कि संबंधित अधिकारियों को मच्छरों की रोकथाम और यमुना में बाढ़ से आई गाद और कीचड़ को साफ करने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी पर बोले सीएम योगी, 'ऐतिहासिक गलती हुई, मस्जिद कहेंगे तो होगा बवाल'
दिल्ली में डेंगू से कोई मौत नहीं
इस साल अभी तक डेंगू से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. पिछले साल डेंगू से दिल्ली में नौ मरीजों ने दम तोड़ दिया था. जबकि साल 2023 में सबसे ज्यादा 23 मरीजों की मौत डेंगू से हुई थी. दिल्ली में डेंगू के साथ मलेरिया के मामले भी बढ़ने लगे हैं. एमसीडी के अनुसार इस सप्ताह मलेरिया के दिल्ली में 11 मामले सामने आए हैं. इनमें से 9 मामले एमसीडी क्षेत्र में दर्ज किया गए हैं. जबकि दिल्ली कैंट में दो और एक मरीज की जानकारी उपलब्ध नहीं है. दिल्ली में साल 2019 के बाद डेंगू के मामलों में तेजी का रुख है. इस साल दिल्ली में 98 मामले दर्ज हुए थे जबकि 2023 में जुलाई तक 72 मामले दर्ज हुए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली में बढ़ा डेंगू का कहर, केवल जुलाई में आए इतने मामले