दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर आए दिन खबरे आती रहती हैं कि एक्सप्रेसवे अब खुलने वाला है. लेकिन अब जल्द ही आप इस जगह से गुजरते हुए देहरादून मात्र 2 से 2.5 घंटे में पहुंच जाएंगे. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाला है. उम्मीद की जा रही है कि जनवरी 2025 के अंत तक इसे शुरू कर दिया जाएगा. इस एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा होने के बाद ये दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा को पूरी तरह से बदल देगा. कनेक्टविटी अच्छी होने के साथ इस मार्ग पर विकास भी बढ़ेगा.
एक्सप्रेसवे खुलने से होंगे फायदे
इस एक्सप्रेस वे के शुरू होने से दिल्ली से यूपी की ओर रोज सफर करने वाले हजारों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. उन्हें बॉर्डर तक पहुंचने में करीबन 20 मिनट का समय लगेगा. इससे लोगों का समय भी बचेगा और पैसा भी. बता दें कि दिल्ली से बागपत वाले हिस्से के खोले जाने से दिल्ली, गाजियाबाद, लोनी और बागपत तक आना-जाना काफी सरल हो जाएगा. इसके साथ ही गाजियाबाद के लोगों को दिल्ली जाने के लिए एक नया रास्ता मिल जाएगा. वहीं, लोनी की कई कॉलोनियों के लोगों के लिए भी दिल्ली आना और जाना आसान हो जाएगा, इसके खुलते ही आप आराम से अक्षरधाम तक भी पहुंच सकेंगे.
ये भी पढ़ें-Real Estate सेक्टर में फिर से आया है प्राइस बूम, क्या महंगी निर्माण लागत बढ़ा रही घरों की कीमत?
नहीं देना होगा टैक्स
NHAI क्लोज टोलिंग सिस्टम का अप्रूवल दे रही है. इसमें वाहन जितना सफर करेंगे, उन्हें उतना ही टोल टैक्स देना होगा. जानकारी के अनुसार, अगर किसी का फास्टैग ब्लैकलिस्ट है, तो उसे पूरे एक्सप्रेसवे का टोल देना होगा. अगर कोई दिल्ली से बागपत उतरता है, लेकिन आपका फास्टैग ब्लैकलिस्ट है, तो उसे देहरादून तक का टोल देना होगा लेकिन, अक्षरधाम से लोनी बॉर्डर तक कोई टोल नहीं देना होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Dehradun Expressway: अक्षरधाम से लोनी तक अब होगी टैक्स फ्री यात्रा, जानें दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे खुलने से क्या होगा लाभ