दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के डियर पार्क में एक पेड़ लडका और लड़की की लाश लटकी हुई मिली है. दोनों की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. पेड़ के लटके शवों को मौके पर पहुंचकर पुलिस ने नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पेड़ पर शव मिलने की जानकारी सबसे पहले वहां के सिक्योरटी गार्ड को लगी थी. इसके बाद स्थानीय लोगों को इस बारे में पता चला.
मामले की जांच पड़ताल शुरू
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. शुरूआती जांच में तो पुलिस को ये आत्महत्या का मामला लग रहा है लेकिन हो ये भी सकता है कि किसी ने हत्या करके पुलिस को गुमराह करने के लिए शवों को पेड़ से लटका दिया हो. दिल्ली पुलिस ने घटना के संबंध में बताया कि आज सुबह 06:31 बजे, बलजीत सिंह (उम्र 35 वर्ष, निवासी हौज खास गांव, दिल्ली, जो डियर पार्क, हौज खास, दिल्ली में जिला पार्क में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते हैं) ने पीसीआर कॉल करके एक पेड़ की शाखा पर एक लड़का और एक लड़की के लटके होने की सूचना दी थी.
यह भी पढ़ें - Disha Salian Death: 'उद्धव ने मुझसे अपने बेटे का नाम प्रेस में न लाने को कहा', BJP सांसद नारायण राणे का बड़ा दावा
एक ही रस्सी लटके मिले शव
पुलिस ने जानकारी दी है कि लगभग मरने वाले लड़के उम्र 17 साल है जिसने काली टी-शर्ट और नीली जींस पहनी थी और लगभग 17 साल की एक लड़की है जिसने हरे रंग की पोशाक पहनी थी. दोनों एक ही नायलॉन की रस्सी से पेड़ की टहनी पर लटके मिले हैं. दिल्ली पुलिस ने क्राइम टीम को मौके पर निरीक्षण के लिए बुलाया है वहीं शवों को मु्र्दाघर भेज दिया गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है. फिल मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

delhi couple body deer park
दिल्ली के डियर पार्क में समाने आया डरा देने वाला मंजर, पेड़ से लटकी मिली लड़का-लड़की लाशें, मामले की जांच शुरू