साइबर ठगी के ममाले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. साइबर ठग अलग-अलग- तरीके निकाल कर लोगों के साथ स्कैम करते हैं. हाल ही में एक ममाले राजधानी दिल्ली से सामने आया है. यहां एक व्यक्ति को स्कैमर्स ने टेलिग्राम के जरिए 'वर्क फ्रॉम होम' के ऑफर में पहले, दूसरे, तीसरे दिन कमाई कराके उसे अपने जाल में फंसा लिया. देखते ही देखते तीन दिनों में ही स्कैमर्स ने 3 दिनों में व्यक्ति के खाते से 19 लाख रुपये उड़ा दिए.
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि हिमांशु संत नगर बुराड़ी में रहते हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि 28 सितंबर को टेलिग्राम के माध्यम से एक तनिष्क नाम के शख्स ने उन्हें वर्क फ्रॉम होम का ऑफर दिया. इसमें उन्हें ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म वेबसाइट पर मौजूद कुछ प्रोडक्ट्स की रेटिंग करने का काम दिया गया. 30 सितंबर को अपने प्लैटफॉर्म पर पीड़ित की लॉग-इन आईडी बनवाकर शुरुआती काम दिया गया. इसके बाद पहले दिन का काम पूरा होने पर पीड़ित के बैंक खाते में 945 रुपये जमा कराए गए. उसी दिन अगले काम को लेने के लिए विक्टिम से 10 हजार रुपये सिक्योरिटी जमा करने को कहा गया. पीड़ित को अब इस काम पर भरोसा हो गया था इसलिए उसने पैसे भरकर टास्क ले लिया.
ये भी पढ़ें-Lucknow में सोफे-गद्दे बनाने वाले कारखाने में भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौजूद
पैसे लेने और देने के फेर में पीड़ित ऐसा फंसा की उसे कुछ समझ ही नहीं आया. कूपन निकालकर उन्होंने कई बार पैसे लिए और अंतिम चरण के रूप में लगभग 10 लाख 7 हजार रुपयों की और मांग की गई. इन सभी जमा पैसों के बदले लगभग 29 लाख 9 हजार रुपये के भुगतान का वादा किया गया. इसके बाद पीड़ित को उस समय झटका लगा जब टेलिग्राम ग्रुप एडमिन ने फिर से उससे लगभग 15 लाख रुपये की मांग की. इसके बाद पीड़ित को अहसास हो चुका था कि वो वर्क फ्रॉम होम स्कैम के शिकार हो चुके हैं. उन्होंने इस ममाले में शिकायत दर्ज कराई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi: 3 दिन वर्क फ्रॉम होम कराया और अकाउंट से उड़ाए 19 लाख रुपये, खाता देख पीड़ित के उड़े होश