राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक महिला ने अपनी पांच साल की बच्ची को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, महिला का प्रेमी बच्ची को स्वीकार करने करने के लिए तैयार नहीं था. ऐसे में महिला ने बच्ची को जान से मारना ही ठीक समाझा. खुद के स्वार्थ क लिए एक मां ने अपनी ही बेटी के साथ ऐसा किया. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने पुलिस के सामने अपने गुनाह स्वीकार कर लिया है. 

क्या है पूरा मामला 
मामला दिल्ली के अशोक विहार का है जहां पुलिस ने बच्ची की हत्या के आरोप में उसकी ही मां को गिरफ्तार कर लिया है. एख मां जो अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकती है, उस मां ने अपने स्वार्थ के लिए खुद की बच्ची की जान ले ली. पुलिस ने बताया कि महिला का पहला पति उसे छोड़कर चला गया था. इसके बाद उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम पर राहुल नाम के एक व्यक्ति से हुई. ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. महिला राहुल से शादी की उम्मीद में हिमाचल प्रदेश से दिल्ली आ गई थी. लेकिन राहुल और उसके परिवार ने महिला की बच्ची को अपनाने से इनकार कर दिया. हैरानी की बात ये है कि बच्ची रेप पीड़िता था. 


ये भी पढ़ें-संभल हिंसा में अब तक 4 की मौत, 20 लोग घायल, स्कूल बंद और इंटरनेट सेवाएं भी ठप


पुलिस को जांच में पता चला कि हिमाचल प्रदेश में ही एक रिश्तेदार ने बच्ची के साथ रेप भी किया था. उस समय पूरा परिवार हिमाचल प्रदेश में ही रहता था. हालांकि, बाद में जब पति ने महिला को छोड़ दिया तो वो राहुल नाम के शख्स से प्यार में पड़कर दिल्ली आ गई. पुलिस ने बताया की बच्ची की गर्दन पर गला घटना के निशान थे. महिला बच्ची को अस्पताल लेकर गई और उसने डॉक्टरों को बताया कि बच्ची गहरी नींद में सो रही थी. जब वह नहीं उठी तो मैं उसे अस्पताल ले आई. डॉक्टरों ने जब उसे बताया कि बच्ची की मौत हो चुकी है तो वह जोर-जोर से रोने लगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
delhi crime woman killed her 5 years daughter after boyfriend and family refused to accept her police arrests
Short Title
ऑनलाइन हुआ प्यार! शादी की चाहत में ली अपनी ही बेटी की जान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi News
Date updated
Date published
Home Title

Delhi News: ऑनलाइन हुआ प्यार! शादी की चाहत में ली अपनी ही बेटी की जान
 

Word Count
384
Author Type
Author