डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में एक ससुर ने अपनी बहू का सिर ईंट से फोड़ दिया. महिला के बुरी तरह चोट आई और वो लहूलुहान हो गई. इस पूरे मामले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. गली में लगे सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई. बताया जा रहा है कि ससुर और बहू में जोरदार बहस हो गई थी, जिसके बाद ससुर ने महिला को पीट दिया. महिला के 17 टांके आए हैं.
किस बात पर हुआ बवाल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला नौकरी करना चाहती थी जो बात उसके ससुर को पंसद नहीं थी. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद में हुआ और बात इतनी बढ़ गई. महिला के पिता का कहना है कि उनकी बेटी नौकरी करना चाहती थी और उसे मंगलवार को जॉब इंटरव्यू के लिए भी जाना था. मगर ससुर ने उसे जाने नहीं दिया और बाद में उसपर ईंट से हमला कर दिया.
वहीं मामला जब पुलिस तक पहुंचा तभी इस बात का खुलासा हुआ कि महिला पर हमला करने वाला शख्स उसका ससुर ही है. दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, पुलिस ने महिला का नाम काजल बताया है और इस बात का भी खुलासा किया है कि उसके ससुर ने ही उस पर हमला किय था और विवाद बहू के नौकरी की बात पर हुआ था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Delhi woman beaten by father in law
ससुर ने ईंट मारकर फोड़ा बहू का सिर, नौकरी करने की बात पर दी इतनी बड़ी सजा