राजधानी दिल्ली के मोती नगर इलाके से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां लव मैरिज करने पर एक भाई ने अपने जीजी यानी की बहन के पति की चाकू गोदकर हत्या कर दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही हमले के लिए इस्तेमाल की गई चाकू को भी जब्त कर दिया है.
लव मैरिज से नाराज था भाई
डीसीपी विचित्र वीर ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार रात पुलिस को सुदामापुरी इलाके में एक युवक को चाकू मारे जाने की पीसीआर कॉल मिली थी. मौके पर पुलिस टीम पहुंची और घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लड़का-लड़की ने प्रेम विवाह किया था, जिससे दोनों ही परिवार खुश नहीं थे. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की जांच में नाबालिग साले की हरकत दिखी. जिसके बाद पूछताछ करने पर बहन के प्रेम विवाह से नाराज साले ने जीजा की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें-MP Crime News: शादी के नाम पर पति-पत्नी ने किया बेटी का सौदा, 1.80 लाख में बेचा, खरीदार ने कई बार किया रेप
मृतक की पत्नी ने कही ये बात
मृतक की पत्नी ने बताया कि बुधवार रात करीब 8 बजे पति काम से घर लौटे थे. इसके बाद दोनों बहार गए थे और फिर दोनों घर से करीब 50 मीटर दूर सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल करने गए, क्योंकि घर पर शौचालय नहीं था. मृतक ने पत्नी से कहा कि उसे थोड़ा समय लगेगा. कुछ देर बाद किसी ने महिला को बताया कि उसके परिवार वाले उसके पति की पिटाई कर रहे हैं. पत्नी ने वहां पहुंचकर देखा तो पति खून से लथपथ हालत में पड़े हुए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi: बहन की लव मैरिज से नाखुश भाई ने उठाया खौफनाक कदम, हैरान कर देगा पूरा मामला