दिल्ली के द्वारका डिस्ट्रिक्ट के जाफरपुर कलां में बने राव तुलाराम अस्पताल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां महिला शौचालय की खिड़की से वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. मामले का खुलासा तब हुआ, जब विडियो बनाने के दौरान अचानक कर्मचारी के मोबाइल फोन की रिंग बज गई और महिला ट्रेनी डॉक्टर को इस बात का पता चल गई.
पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
मामले का खुलासा होते ही मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी खूब पिटाई की. लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जब्त कर जांच के लिए FSL में भेज दिया है साथ ही पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे जाफरपुर कला थाना पुलिस को राव तुलाराम स्मारक अस्पताल से महिला शौचायल में विडियो बनाने वाले वाले व्यक्ति के पकड़े जाने की खबर मिली थी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों ने बताया कि आरोपी शौचालय के बाहर खड़ा होकर एक खिड़की से हाथ अंदर डालकर मोबाइल से विडियो बना रहा था.
खिड़की से हाथ डालकार वीडियो बना रहा था आरोपी
वीडियो बनाने दौरान कर्मचारी के फोन की घंटी बज गई और महिला डॉक्टर ने उसे पकड़ लिया. बाद में लोगों ने जमकर आरोपी की पिटाई की. जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी एक नवंबर को ही अस्पताल में सफाई कर्मचारी के तौर पर भर्ती हुआ था. आरोपी खिड़की से हाथ डालकर वीडियो बना रहा था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Crime: लेडीज टॉयलेट में महिला डॉक्टर का वीडियो बना रहा था सफाई कर्मचारी, अचानक बज गई फोन की घंटी... फिर क्या हुआ