दिल्ली से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां दिल्ली पुलिस ने एक 23 साल के युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि लड़के ने डेटिंग ऐप्स और वर्चुअल मोबाइल नंबर की मदद से सैकड़ों लड़कियों को अपने जाल में फंसाया. दरअसल, आरोपी ने फेक आईडी बनाकर खुद को विदेशी फ्रीलांस मॉडल बताया और ब्राजीलियाई मॉडल की तस्वीरों का इस्तेमाल कर लड़कियों से दोस्ती की. उसने ऐसी 10-20 नहीं बल्कि 700 लड़कियों को अपने जाल में फंसाया और उनकी न्यूड तस्वीरें लेकर उन्हें ब्लैकमेल करता था.
सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं को बनाया बेवकूफ
आरोपी की पहचान तुषार के नाम से हुई है. आरोपी बंबल, स्नैपचैट और डेटिंग ऐप्स पर खुद को अमेरिका में रहने वाला फ्रीलांस मॉडल बताकर लड़कियों से दोस्ती करता था. पुलिस ने बताया कि वो 18 से 30 साल की लड़कियों और महिलाओं को अपना शिकार बनाता था. वह धीरे-धीरे उनसे दोस्ती बढ़ाता और फिर उनसे प्राइवेट तस्वीरें या वीडियो मांगता. पहले तो वो इन फोटो और वीडियो का इस्तेमाल सिर्फ मनोरंजन के लिए करते था पर इसके वो उन्हें तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर उनसे पैसे लेने लगा.
ये भी पढ़ें-पत्रकार की हत्या के आरोपी ठेकेदार के ठिकानों पर चला बुलडोजर, बघेल बोले- BJP का संरक्षण
कैसे हुआ आरोपी की करतूत का खुलासा
ये मामाल तब सामने आया जब 13 दिसंबर 2024 को दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि एक ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म पर उसने एक शख्स से दोस्ती की थी, जिसने खुद को अमेरिकी मॉडल बताया था. धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती बढ़ी और उसने इस छात्रा के साथ भी वही किया. उसकी न्यूड तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगने शुरू कर दिए. पहले छात्रा ने डर के मारे पैसे भेजे, लेकिन आरोपी की मांग बढ़ती गई.
पुलिस को मिला सबूत
जब तुषार छात्रा से और पैसे मांगने लगा तो उसने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो आरोपी की पहचान तुषार बिष्ट के रूप में हुई, जो पूर्वी दिल्ली के स्कूल ब्लॉक में रहता था. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के मोबाइल से कई लड़कियों की तस्वीरें, वीडियो और 60 से अधिक वॉट्सएप चैट रिकॉर्ड बरामद किए गए. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 13 क्रेडिट कार्ड, पीड़ितों का डेटा और वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर भी बरामद किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Casting Director Assault Woman: कास्टिंग डायरेक्टर ने महिला पर किया हमला
Delhi News: दिल्ली के लड़के ने 700 लड़कियों को जाल में फंसाया, ये तरीका अपना मंगवाए न्यूड फोटो, जानें पूरा मामला