दिल्ली के नांगलोई से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है. सलीम उर्फ संजू ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर 19 साल की सोनी की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, युवती सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती थी. उसके इंस्टाग्राम पर 6 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स थे. इसी बीच सलीम उर्फ संजू बनकर युवक ने सोनी से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की और दोनों की दोस्ती प्यार से कहीं आगे बढ़ गई.
शादी की बात पर किया मर्डर
सोनी और सलीम दोनों ही इंस्टाग्राम पर एक दूसरे का नाम डालकर खुलेआम अपने प्यार का इजहार कर चुके थे. जानकारी के मुताबिक, सोनी 7 महीने से प्रेग्नेंट थी. ऐसे में उसने सलीम उर्फ संजू से शादी करने की बात कही. वहीं दूसरी तरफ सलीम इस बच्चे को गिरना चाहता था और फिलहाल शादी के लिए तैयार नहीं था. इसी बात पर दोनों के बीच अक्सर कहा-सुनी होती थी.
प्रेमी ने जान से मारा
गर्भवती होने के बाद युवती लगातार संजू पर शादी का दबाव बनाने लगी. इसी से नाराज होकर संजू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्लानिंग की और उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं उसने हत्या के बाद शव को जमीन में चार फीट नीचे दफना दिया. उधर युवती के परिजनों ने हर जगह पता किया लेकिन युवती के बारे में पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने नांगलोई के थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Crime News: धर्म बदलकर रचाया प्यार का ढोंग, 19 साल की प्रेग्नेंट युवती का किया मर्डर, दोस्तों संग मिलकर शव को दफनाया