दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ड्रग्स रैकेट गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से प्रतिबंधित ड्रग्स ट्रामाडोल टैबलेट और पेंटाजोसिन इंजेक्शन की खेप बरामद की है. पुलिस ने बताया कि ये दवाइयां हरियाणा में रखी गई थीं, लेकिन इसके रिसीवर और सप्लायर के तार जम्मू कश्मीर से जुड़े हुए हैं. ड्रग्स की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई गई है.
पुलिस ने ड्रग्स रैकेट गैंग का भांडा फोड़ा
डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने महरौली-बदरपुर रोड के पास से चंदन कुमार राउत नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बाताया कि आरोपी के पास से 6.792 किग्रा ट्रामाडोल टैबलेट बरामद की गई है. बता दें कि ये दवा एनडीपीएस एक्ट में आती है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर, चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पिछले दिनों पुलिस ने कई ड्रग्स रैकेट गैंग के ठिकानों पर छापेमारी कर उन्हें पकड़ा है.
ये भी पढ़ें-UP: बच्चों की बस पर अंधांधुध फायरिंग करने वाला पूर्व सैनिक गिरफ्तार, एक छात्र के लगी थी गोली
आपको बता दें कि प्रतिबंधित दवाओं में जैसे ट्रामाडोल, पुलिस ने अल्प्राजोलम, इंजेक्शन शामिल हैं. हेरोइन बनाने में अल्प्राजोलम और ट्रामाडोल का इस्तेमाल किया जाता है. पुलिस ने बताया कि इनसे हेरोइन बनाई जाती है. इंजेक्शन के साथ एक गोली अल्प्राजोलम की मिक्स करके लेने से ये बूस्टर का काम करती है. ज्यादातर स्नेचर या रॉबर इंजेक्शन में टेबलेट मिलाकर लेते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi: पेनकिलर बनी हेरोइन! दिल्ली पुलिस ने फोड़ा ड्रग्स माफिया गैंग का भांडा, 2 करोड़ की प्रतिबंधित दवाएं बरामद