दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) में बीजेपी ने 48 सीटें जीती हैं. इस बड़ी जीत के साथ 27 साल बाद पार्टी सत्ता में वापसी कर रही है. हालांकि, अब तक सीएम के नाम का ऐलान नहीं हुआ है. सूत्रों ने बताया कि संघ और बीजेपी हाईकमान की इस बारे में चर्चा हुई है और सहमति भी बन चुकी है. मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बीच लंबी चर्चा हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रवेश सिंह वर्मा के नाम पर सहमति बन गई है.
16 फरवरी को विधायक दल की बैठक
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी और संघ दोनों के बीच इस बात की सहमति है कि मुख्यमंत्री का चुनाव करते हुए पड़ोसी राज्यों के समीकरणों का भी ध्यान रखा जाना चाहिए. सीएम पद की रेस में वीरेंद्र सचदेवा और विजेंद्र गुप्ता जैसे नाम भी चल रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 16 फरवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी. इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है. इस रेस में प्रवेश सिंह वर्मा का नाम सबसे आगे चल रहा है. उनके पिता साहेब सिंह वर्मा भी दिल्ली के सीएम रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें: आप विधायक Amanatullah Khan ने क्राइम ब्रांच को दी थी धमकी, BJP विधायक रवींद्र नेगी ने बताया आतंकी
चुनाव नतीजों के बाद से ही दिल्ली में नए सीएम के नाम पर मंथन चल रहा है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मुद्दे पर लंबी चर्चा की है. दिल्ली में महिला सीएम के नाम की भी अटकलें लगाई जा रही हैं. बीजेपी ने ही पहली बार सुषमा स्वराज को मुख्यमंत्री बनाकर दिल्ली को पहली महिला मुख्यमंत्री दिया था.
यह भी पढ़ें: पहले हरियाणा फिर महाराष्ट्र अब दिल्ली, साबित हुआ कि रणनीति के मामले में मोदी-शाह का तोड़ नहीं है!
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

दिल्ली में किसके सिर सजेगा CM पद का ताज?
दिल्ली में किसके सिर सजेगा मुख्यमंत्री का ताज? बीजेपी और संघ दोनों के बीच इस नाम पर बनी सहमति