Delhi CM News: दिल्ली में नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायकों में जबरदस्त उत्साह और उत्सुकता है. पार्टी की विधायक दल की बैठक आज यानी, सोमवार को हो सकती है , जिसमें मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगने की संभावना है. दिलचस्प बात यह है कि इस बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे भाजपा के 48 विधायकों में से हर किसी को अपने मुख्यमंत्री बनने की उम्मीद है. 

BJP के विधायकों में क्यों बढ़ी उम्मीद?
दरअसल, भाजपा नेतृत्व ने हाल के कुछ राज्यों में मुख्यमंत्री चयन की जो रणनीति अपनाई है, उसने सभी विधायकों में उम्मीदें जगा दी हैं. मध्य प्रदेश में मोहन यादव, राजस्थान में भजनलाल शर्मा और छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय को जिस तरह से मुख्यमंत्री बनाया गया, वह सभी के लिए चौंकाने वाला था. यह देखते हुए दिल्ली के विधायकों को भी भरोसा है कि पार्टी नेतृत्व किसी नए चेहरे को मुख्यमंत्री बना सकता है, भले ही वह पहली बार विधायक बना हो.

मुख्यमंत्री पद के लिए कौन-कौन हैं दावेदार?
हालांकि पार्टी ने अभी तक कोई आधिकारिक नाम घोषित नहीं किया है, लेकिन कुछ वरिष्ठ और नए चेहरे चर्चा में हैं. दिल्ली में भाजपा के कई अनुभवी नेता पहले से मौजूद हैं, लेकिन इस बार युवा और नए विधायकों को भी मौका मिल सकता है. 


यह भी पढ़ें: Earthquake In Delhi-NCR: भूकंप के झटके से हिला दिल्ली- एनसीआर, सुबह सुबह कांप गए लोग


शपथ ग्रहण समारोह 19 फरवरी को होने की संभावना 
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 19 फरवरी को होने की संभावना है. BJP हाईकमान की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि मुख्यमंत्री का चयन पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करेगा. इसी कारण सभी विधायक सार्वजनिक रूप से यही कह रहे हैं कि वे नेतृत्व के फैसले का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अंदर ही अंदर उनके मन में मुख्यमंत्री बनने की चाहत हिलोरे मार रही है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
delhi cm news ahead of the bjp legislative party meeting in delhi all mla feeling are excited for delhi new cm post is a surprising name coming again
Short Title
दिल्ली में BJP विधायक दल की बैठक से पहले सारे विधायकों के मन में क्यों फूट रहे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi CM News
Caption

Delhi CM News

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली में BJP विधायक दल की बैठक से पहले सारे विधायकों के मन में क्यों फूट रहे हैं लड्डू? क्या फिर मिलेगा चौंकाने वाला नाम
 

Word Count
345
Author Type
Author