दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को आबकारी नीति (Liquor Scam Case) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. केजरीवाल की ईडी कस्टडी खत्म होने के बाद आज राउज एवन्यू कोर्ट में पेश किया गया था. जहां ईडी ने अदालत से केजरीवाल को 15 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने पूछताछ के दौरान बिल्कुल सहयोग नहीं किया. केजरीवाल को अब तिहाड़ जेल रखा जाएगा.

राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की समक्ष अरविंद केजरीवाल को पेश किया गया. जहां कोर्ट ने दोनों तरफ के वकीलों की दलील सुनने के बाद AAP सयोंजक को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. कोर्ट के फैसले के बाद उन्हें तिहाड़ जेल ले जाया गया. केजरीवाल को बैरेक नंबर-2 में रखा जाएगा. उन्होंने पढ़ने के लिए तीन किताबों की मांग की है.

जेल में केजरीवाल ने मांगी ये किताबें
सीएम केजरीवाल की तरफ से मांग की गई किताबों में रामायण, श्रीमद् भागवत गीता और पत्रकार नीरजा चौधरी द्वारा लिखी गई How Prime Ministers Decide शामिल है. इसके अलावा उनके वकील की तरफ से कुछ दवाएं दिए जाने की भी मांग की गई. साथ ही कहा गया कि सेहत को देखते हुए जेल में केजरीवाल को स्पेशल डाइट दी जाए.


ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal को नहीं मिली राहत, 15 दिन और जेल में ही रहेंगे अभी


कोर्ट में क्या बोले केजरीवाल?
अदालत में प्रवेश करने के दौरान केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा, 'प्रधानमंत्री जो कुछ भी कर रहे हैं, वह देश के लिए अच्छा नहीं है. अदालत में केजरीवाल की पत्नी सुनीता के अलावा दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज मौजूद थे. 

आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. अगले दिन राउज एवन्यू कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था. इसके बाद उनकी कस्टडी 1 अप्रैल तक बढ़ा दी गई थी. रिमांड आवेदन में जांच एजेंसी ने आप नेता पर दिल्ली शराब घोटाले की पूरी साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है, जिसमें नीति बनाना, लागू करना, फायदा पहुंचाना, रिश्वत लेना और अपराध से अर्जित पैसे का इस्तेमाल गोवा विधानसभा चुनाव में करना शामिल है.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
delhi cm arvind kejriwal was sent to Barrack Number-2 of Tihar Jail Asked 3 books to read liquor scam case
Short Title
तिहाड़ का बैरेक नंबर-2 होगा केजरीवाल का ठिकाना, पढ़ने के लिए मांगी ये 3 किताबें
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सीएम अरविंद केजरीवाल (file photo)
Caption

सीएम अरविंद केजरीवाल (file photo)

Date updated
Date published
Home Title

तिहाड़ का बैरेक नंबर-2 होगा केजरीवाल का ठिकाना, पढ़ने के लिए मांगी ये 3 किताबें

Word Count
428
Author Type
Author