डीएनए हिंदी: Zee National Achievers Awards 2023 में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी पार्टियों के नेताओं के लिए कहा कि हर राज्य में कुछ न कुछ अच्छे काम जरूर हुए हैं. उन्होंने एक-दूसरे से सीखने की बात पर कहा कि हमने दिल्ली के सरकारी स्कूल अच्छे कर दिए, कोई भी दूसरी पार्टी की सरकार अगर हमसे कहे कि आपने क्या किया, हमें भी सिखाइए तो हम तैयार हैं, हमें क्रेडिट नहीं चाहिए, हम अपना शिक्षामंत्री कुछ दिन के लिए लोन पर दे देंगे. उन्होने अवॉर्ड में सम्मानित लोगों के बारे में कहा कि इन्हें पुरस्कार देकर मैं खुद सम्मानित महसूस कर रहा हूं.
आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मैं सबको बधाई देना चाहता हूं और कामना करता हूं कि आप सब अपने-अपने क्षेत्र में काम करते रहें और आगे बढ़ें. हाल ही में मैं पूरे देश में घूमा और एक चीज देखी कि किसी भी पार्टी की सरकार किसी भी राज्य में हो, सबने कुछ न कुछ अच्छा काम तो किया है. हम राजनीति में भले एक-दूसरे को गालियां देते हैं लेकिन सबने कुछ न कुछ अच्छा काम किया है. हम एक-दूसरे से सीख क्यों नहीं सकते हैं?'
यह भी पढ़ें- सीएम अरविंद केजरीवाल ने क्यों की तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR की तारीफ?
'लोन पर दे देंगे अपना शिक्षामंत्री'
उन्होंने आगे कहा, 'दिल्ली में हमने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया. हमने सरकारी स्कूल बेहतर कर दिए. अब सराकारी स्कूलों के नतीजे प्राइवेट से बेहतर आ रहे हैं. दिल्ली के बड़े-बड़े स्कूलों से नाम कटवाकर लोग अपने बच्चों का एडमिशन सरकारी स्कूलों में करवा रहे हैं. मुझे कोई क्रेडिट नहीं चाहिए. कोई भी दूसरी पार्टी की सरकार अगर हमसे कहे कि आपने क्या किया, हमें भी सिखाइए तो हम तैयार हैं, हमें क्रेडिट नहीं चाहिए, हम अपना शिक्षामंत्री कुछ दिन के लिए लोन पर दे देंगे. हमारा ही तो देश है, हमें कोई दिक्कत नहीं है.'
यह भी पढ़ें- अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा गिरफ्तार, उमेश पाल हत्याकांड में गंभीर आरोप
तेलंगाना के सीएम केसीआर की तारीफ करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'हाल ही में मैं तेलंगाना गया था. मुझे पता चला कि वहां के सीएम केसीआर ने अपने राज्य के सभी कृषि क्षेत्रों में पानी उपलब्ध कराकर सिंचाई के क्षेत्र में शानदार काम किया है. जब मैं हाल ही में एक प्रमुख कार्यक्रम के लिए खम्मम में था, तो मुझे पता चला कि उनकी सरकार ने 4 करोड़ लोगों का मुफ्त में इलाज कराया है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Arvind Kejriwal बोले, 'कोई मांगे तो सही, हम अपना शिक्षामंत्री लोन पर दे देंगे'