दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने लिए ही नोबेल पुरस्कार की मांग कर सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर आपको दिल्ली से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को वोट देना चाहिए और उन्हें संसद में भेजना चाहिए. इसके साथ उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जब कहा कि अधिकारियों के तबादले का अधिकार दिल्ली सरकार के पास होना चाहिए तो इन्होंने (बीजेपी) संसद में कानून बना कर उसे पलट दिया. इस दौरान ही उन्होंने अपने लिए नोबेल पुरस्कार की मांग कर दी.

पानी के बढ़े हुए बिल भुगतान को लेकर वन टाइम सटलमेंट स्कीम के रुक जाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में दिल्ली से ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान कर उन्हें संसद में भेजिए. इससे दिल्ली के चारों ओर एक सुरक्षा कवच तैयार हो जाएगा और कोई भी उपराज्यपाल कुछ नहीं कर पाएगा. उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि लोकसभा चुनाव और ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत के 15 दिनों के भीतर आपका पानी का बिल शून्य हो जाएगा.


यह भी पढ़ें- Red Fort से लेकर Lodi Gardens तक अनजाने राज पता चलेंगे, जानें कैसे
 


 

बीजेपी पर बरसे दिल्ली सीएम 

दिल्ली सीएम ने कहा कि दिल्ली में पानी के गलत बिल आने से तकरीबन 11 लाख परिवार परेशान हैं. हमारी सरकार पानी के इन गलत बिलों को ठीक करने के लिए स्कीम लेकर आई, लेकिन बीजेपी ने साजिश करके उसे रोक दिया. इसके खिलाफ हम संघर्ष करेंगे, इस स्कीम को लागू करवा कर रहेंगे. उन्होंने कहा कि मैं जिस तरह से सरकार चला रहा हूं, आप लोग समझ नहीं सकते, ये हमें काम नहीं करने देते. मैं जिन हालात में सरकार चला रहा हूं, उससे मुझे नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए. सरकार मैं चला रहा हूं और अधिकारी एलजी की सुनते हैं. 


 

यह भी पढ़ें- मन की बात में 2024 के नतीजों का इशारा कर गए पीएम मोदी, जानिए क्या कहा


भाजपा पर लगाए ऐसे आरोप 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जब कहा कि अधिकारियों के तबादले का अधिकार दिल्ली सरकार के पास होना चाहिए तो इन्होंने संसद में कानून बना कर उसे पलट दिया. मगर मुझे कोई नहीं रोक सकता मैं जनता के काम करता रहूंगा. मेरा नोबेल पुरस्कार मेरी जनता है. मुझे और कोई नोबेल पुरस्कार नहीं चाहिए है. इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि मैं एक बात कहना चाहता हूं कि इस बार लोकसभा की सातों सीटों हमें और हमारे गठबंधन को जिता दें फिर संसद में हमारी ताकत बढ़ेगी फिर हमें कोई एलजी नहीं रोक सकेगा. इसी के साथ यह भी कह रहा हूं कि अगर पानी का बढ़ा हुआ बिल आ रहा है तो नहीं भरें उसे फाड़ कर फेंक दें, हम उसे माफ कराकर रहेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Delhi cm arvind kejriwal said i should get nobel prize demand from stage
Short Title
Arvind Kejriwal ने अपने ही लिए क्यों मांग लिया नोबेल पुरस्कार? जानिए क्या है वजह
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi CM Arvind Kejriwal
Caption

Delhi CM Arvind Kejriwal

Date updated
Date published
Home Title

Arvind Kejriwal ने अपने ही लिए क्यों मांग लिया नोबेल पुरस्कार? जानिए क्या है वजह
 

Word Count
501
Author Type
Author