दिल्ली में पानी के गड़बड़ बिल, ज्यादा बिल और अन्य कमियों से जूझ रहे लोगों को सीएम अरविंद केजरीवाल ने राहत दे दी है. खुद अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा है कि अगर आपके बिल बहुत ज्यादा आ रहे हैं तो जमा मत करिए, उसको ठीक करवा दिया जाएगा. इसी के साथ AAP के मुखिया केजरीवाल ने यह भी कहा है कि अब वन टाइम बिल सेटलमेंट योजना लाई जाएगी.
वन टाइम वाटर बिल सेटलमेंट योजना का ऐलान करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वह प्रस्ताव बनाकर जल्दी से कैबिनेट में लाएं. इससे, दिल्ली में पानी के बिल की समस्या से छुटकारा मिलेगा. एक कार्यक्रम के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'जिस जिसके पानी के बिल बढ़कर आ रहे हैं, वो बिल जमा मत करना, मैं जल्द ही ठीक कराऊंगा.
यह भी पढ़ें- बड़ा दांव: चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और स्वामीनाथन को Bharat Ratna
जिस जिसके Paani के Bill बढ़कर आ रहे हैं, वो Bill pay मत करना, मैं जल्द ही ठीक कराऊंगा।
— AAP (@AamAadmiParty) February 9, 2024
पानी के Bill गड़बड़ आ रहे हैं लोगों के, मैं जानता हूं। चिंता मत करना।
—CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/XlZ0u4FUAT
केजरीवाल ने कर दिया ऐलान
उन्होंने आगे कहा, "मेरे को पता है कि इस टाइम पानी के बिल बहुत गड़बड़ आ रहे हैं. उसकी चिंता मत करना. मैं उसको ठीक करने का पूरा प्लान लेकर आ रहा हूं." बता दें कि दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में दिल्ली जल बोर्ड की ओर से पीने के पानी की सप्लाई की जाती है. इस पानी का बिल लेने के लिए जल बोर्ड ही अपनी ओर से पानी का मीटर भी लगाता है.
यह भी पढ़ें- Ravindra Jadeja के पिता ने क्यों कही हैरान करने वाली बात, जानिए क्या कहा
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार हर परिवार को 20 हजार लीटर पानी फ्री में देती है. हालांकि, यह सुविधा उन्हीं परिवारों को मिलती है जिसने दिल्ली जल बोर्ड से पानी का कनेक्शन ले रखा हो.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली में पानी का बिल ज्यादा आ रहा है? केजरीवाल बोले, 'जमा मत करना...'