डीएनए हिंदी: दिल्ली हाईकोर्ट ने गुटखा, पान मसाला और सिगरेट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की अधिसूचना को बरकरार रखा है. कोर्ट ने पान मसाला, गुटखा और इस तरह के उत्पादों, भंडारण और बिक्री पर लगाई गई रोक को नहीं हटाया है. हाईकोर्ट ने 27 सितंबर, 2022 के सिंगल बेंच के उस आदेश को रद्द कर दिया है जिसमें बैन को हटाने के लिए कई नोटिफिकेशन जारी किए गए थे.

बता दें कि दिल्ली में खाद्य सुरक्षा आयुक्त की तरफ से इन उत्पादों के स्टोरेज, बिक्री और उत्पादन पर रोक लाने के लिए अधिसूचना जारी की गई थी. दिल्ली सरकार के इस प्रतिबंध के खिलाफ राजधानी में सालों से इस कारोबार में लगे लोगों ने साल 2022 में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. उस दौरान कोर्ट ने कारोबारियों के पक्ष में फैसला सुनाया था. लेकिन अब हाईकोर्ट चीफ जस्टिस की बैंच ने सिंगल बेंच के उस फैसले को पलटते हुए गुटखा, तंबाकू, और पान मसाला पर लगी पाबंदी की अधिसूचना को जारी रखा है.

ये भी पढ़ें- 'वो जमाने गए, अब सुई के बराबर कोई जमीन नहीं ले सकता', अरुणाचल में अमित शाह ने चीन को ललकारा  

200 रुपये जुर्माने का प्रावधान
गौरतलब है कि सार्वजनिक क्षेत्रों में तंबाकू और धूम्रपान के इस्तेमाल पर रोक है. इसके लिए केंद्र सरकार ने साल 2003 में सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का निषेद और कारोबार, वाणिज्य उत्पादन, आपूर्ति और वितरण का निनियमन) अधिनियम (COTPA) बनाया था. इस कानून के तहत अगर कोई सार्वजनिक स्थानों जैसे, मेट्रो, अस्पताल, संस्थान, सार्वजनिक ऑफिस समेत अन्य जगहों पर तंबाकू का इस्तेमाल करता पाया गया तो उस पर 200 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- अग्निपथ योजना के खिलाफ दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज, कहा- HC के फैसले में नहीं कर सकते हस्तक्षेप 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Delhi cigarette gutkha and pan masala continue Ban high court upholds notification
Short Title
दिल्ली में पान सिगरेट, गुटखा और पान मसाला से नहीं हटेगा बैन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली में सिगरेट, गुटखा और पान मसाला से नहीं हटेगा बैन, HC ने अधिसूचना को रखा बरकरार