Kisan Protest: किसानों ने आज के लिए 'दिल्ली चलो' मार्च स्थगित कर दिया है, क्योंकि पुलिस ने उन्हें नियंत्रित करने और सीमा पार करने से रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर दिए हैं. किसानों ने शुक्रवार (6 दिसंबर) को दिल्ली में शंभू बॉर्डर से संसद तक मार्च करने की योजना बनाई थी.
पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जाने के कारण बीकेयू क्रांतिकारी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह फूल सहित कम से कम छह किसान घायल हो गए. इसके बाद किसान नेता सरवन पंधेर ने शंभू बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस से बातचीत का आह्वान किया है. पुलिस झड़प के बाद किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने किसानों के जत्थे को वापस बुला लिया है. उन्होंने कहा कि जत्थे को वापस बुलाया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस के साथ झड़प में छह किसान घायल हो गए हैं.
'निहत्थे लोगों पर सरकार का जुल्म'
सरवन सिंह पंधेर ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा,'हमने जत्था वापस लिया है, कूच वापस नहीं लिया है. पुलिस के साथ हुई झड़ पर पंधेर ने कहा कि निहत्थे लोगों, किसानों पर भारत सरकार का जुल्म है.' किसान नेता ने आगे कहा कि आगे का फैसला मीटिंग के बाद लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें - Farmers Protest: MSP की गारंटी से लेकर पूरा कर्ज माफ, जानें किन मांगों को लेकर दिल्ली कूच को तैयार किसान
#WATCH | At the Shambhu border, farmer leader Sarwan Singh Pandher says, "We have called off 'Jattha' and not the march (to Delhi). 6 farmers have been injured..." pic.twitter.com/Pjun50t0lD
— ANI (@ANI) December 6, 2024
101 किसानों का जत्था निकला था
बता दें शुक्रवार को 101 किसानों का एक जत्था शंभू बॉर्डर से दिल्ली पैदल मार्च शुरू किया था, लेकिन कुछ मीटर जाने पर किसानों को बहुस्तरीय बैरिकेडिंग द्वारा रोक दिया गया. कुछ किसान शंभू बॉर्डर के हरियाणा की ओर लगाए गए बैरिकेड्स के पास पहुंचे तो सुरक्षाकर्मियों ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया. हरियाणा पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू होने का हवाला देते हुए आगे नहीं बढ़ने को कहा. किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए मार्च कर रहे हैं.
8 दिसंबर को कूच की तैयारी
शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर कहते हैं, 'अब 101 किसानों का जत्था 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे दिल्ली की ओर कूच करेगा. कल का दिन केंद्र सरकार से बातचीत के लिए रखा गया है. उन्होंने कहा है कि वे बातचीत के लिए तैयार हैं, इसलिए हम कल तक इंतजार करेंगे. हम चाहते हैं कि बातचीत हो. हम सरकार से टकराव नहीं चाहते, हम शांतिपूर्ण रहेंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'दिल्ली चलो' प्रदर्शन: किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने जत्थे को वापस बुलाया, पुलिस झड़प में 6 किसान घायल