दिल्ली में गुरुवार को सरकार का गठन हो गया. रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ 6 विधायकों को भी कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई गई. सीएम का पदभार संभालते ही रेखा गुप्ता ने विभागों का बंटवारा कर दिया. वित्त, राजस्व, महिला एवं बाल विकास समेत कई मंत्रालयों को मुख्यमंत्री ने अपने पास रखा है. जबकि प्रवेश वर्मा को पीडब्ल्यूडी, वाटर और आशीष सूद को गृह और शिक्षा मंत्रालय दिया गया है.
सीएम रेखा गुप्ता के साथ मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों में प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, पंकज सिंह, रविंद्र इंद्राज और कपिल मिश्रा थे. मुख्यमंत्री ने पहली कैबिनेट मीटिंग के बाद ही विभागों का बंटवारा कर दिया.
किसके पास कौन सा मंत्रालय
सीएम रेखा गुप्ता: वित्त, राजस्व, महिला एवं बाल कल्याण, सामान्य प्रशासन, सेवाएं, भूमि एवं भवन, जनसंपर्क, सतर्कता एवं प्रशासनिक सुधार विभाग.
आशीष सूद: गृह, बिजली, शिक्षा, शहरी विकास, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, प्रशिक्षण विभाग.
प्रवेश वर्मा: पीडब्ल्यूडी, विधायी माले, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, जल, गुरुद्वारा चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई.
मनजिंदर सिंह सिरसा: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, वन एवं पर्यावरण, उद्योग और प्लानिंग डिपार्टमेंट.
कपिल मिश्रा: कानून एवं न्याय, श्रम एवं रोजगार, डेवलपमेंट, कला एवं संस्कृति, भाषा और पर्यटन विभाग.
रविंद्र सिंह इंद्राज: एससी एवं एसटी कल्याण, समाज कल्याण, सहकारिता विभाग.
पंकज कुमार सिंह: स्वास्थ्य परिवहन, सूचना प्रौद्योगिकी विमाग की जिम्मेदारी दी गई है.
यह भी पढ़ें- पहली ही कैबिनेट बैठक में BJP ने लिया वो फैसला, जिस पर केजरीवाल रोक लगाकर बैठे थे
आयुष्मान भारत योजना को मंजूरी
सीएम रेखा गुप्ता ने पहली कैबिनेट मीटिंग में राष्ट्रीय राजधानी में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी और विधानसभा के पहले सत्र में 14 लंबित कैग रिपोर्ट पेश करने का भी निर्णय लिया. सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार ने शहर में स्वास्थ्य योजना को लागू नहीं होने दिया, जिससे लोगों को इसका फायदा नहीं मिल पाया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

cm rekha gupta
दिल्ली में विभागों का बंटवारा, CM रेखा गुप्ता ने रखा वित्त, प्रवेश वर्मा को दिया PWD, जानें किस मंत्री को क्या मिला