दिल्ली के गाजीपुर से एक दर्दनाक मामला सामने आया हैं. यहां शादी का कार्ड बांटने जा रहे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. इस युवक की 14 फरवरी 2025 को शादी होनी थी. गाजीपुर इलाके में उसकी वैगनआर कार में अचानक आग लग गई.
पुलिस ने बताया कि हादसा गाजीपुर इलाके के बाबा बेक्वेट हॉल के पास हुआ. चलती वैगनआर कार में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि युवक को कार रोककर निकलने तक का मौका नहीं मिल पाया. लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक कार पूरी जलकर खाक हो चुकी थी.
14 फरवरी को होने वाली थी शादी
अधिकारियों ने बताया कि युवक का नाम अनिला था, जो ग्रेटर नोएडा के नवादा रहने वाला था. अनिल की 14 फरवरी को शादी होने वाली थी. वह रिश्तेदारों और दोस्तों में खुद ही शादी का कार्ड बांटने जा रहा था. घर में शादी की पूरी तैयारी चल रही थी. पूरा परिवार खुश था. उधर दुल्हन भी शादी के सपने संजोए बैठी थी. इस हादसे ने खुशी के माहौल को एक झटके में मातम में बदल दिया.
यह भी पढ़ें- सट्टा बाजार दे रहा दिल्ली में AAP को झटका, जानें फलोदी बाजार में कितनी सीटों पर लग रहा दांव
पुलिस ने शव को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और यह पता लगाने में जुट गई कि आखिरकार वैगनआर कार में आग कैसे लगी. गाजीपुर थाना पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

प्रतीकात्मक तस्वीर.
दुल्हन कर रही थी इंतजार, 14 फरवरी को होने थे फेरे... शादी से पहले दूल्हा के साथ हुआ बड़ा हादसा