दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार को एक चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई थी. इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई. जिनमें दो बच्चियां भी शामिल हैं. पुलिस ने बिल्डिंग के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. DCP राजा बांठिया ने बताया कि मकान मालिक योगेंद्र भाटी और अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 110 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) और 3(5) (साझी मंशा) के तहत FIR दर्ज की गई है.
अधिकारी ने बताया कि बुराड़ी में ऑस्कर पब्लिक स्कूल के पास अंडर कंस्ट्रक्शन चार मंजिला इमारत ढह गई थी. इसमें 20 से ज्यादा लोग दब गए. कई घंटे के रेश्क्यू के बाद लोगों को बाहर निकाला गया. जिनमें से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए. पुलिस के अनुसार 2 मृतकों की पहचान साधना (17) और राधिका (7) के रुप में हुई है. अन्य तीन मृतक अनिल गुप्ता (42) और मजदूर मोहम्मद सरफराज (22) और मोहम्मद कादिर (40) हैं.
पुलिस ने सोमवार की रात एक बयान में कहा कि उसे शाम लगभग 7 बजे इमारत ढहने की सूचना मिली. यह इमारत 200 वर्ग गज में फैली थी और नई बनी थी. सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई और राहत बचाव कार्य शुरू किया. उन्होंने कहा कि हमने मामले की जांच शुरू कर दी है और कई टीम गठित की गई हैं.’
बचाव अभियान अभी भी जारी
पुलिस उपायुक्त ने कहा कि बचाव अभियान अभी भी चल रहा है. पूरा हो जाने के बाद ही पुलिस स्थिति के बारे में कुछ कह पाएगी. क्षेत्र के उपखंड मजिस्ट्रेट वर्तमान में घटना कमांडर के रूप में कार्य कर रहे हैं और उन्होंने संरचनात्मक सुरक्षा एवं फिटनेस जांच के लिए आसपास की इमारतों को खाली करने का आदेश दिया है. पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है और किसी को भी प्रतिबंधित क्षेत्र के अंदर आने की अनुमति नहीं है.’
उन्होंने यह भी बताया कि बचाव अभियान बुधवार दोपहर तक जारी रह सकता है. ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि क्षेत्र की पूरी तरह से जांच हो जाए और मलबे में फंसे लोगों को बचाने का काम पूरा हो जाए. जिन लोगों को बचाया गया है उन्हें संदेह है कि अभी भी कुछ लोग मलबे में दबे हुए हैं.
(With PTI inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi building collapse
बुराड़ी हादसे में अब तक 2 बच्चियों समेत 5 लोगों की मौत, बिल्डिंग मालिक के खिलाफ FIR, रेस्क्यू जारी