राजधानी दिल्ली को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस बार एक साथ 10-15 म्यूजियम में बम होने की धमकी मिली है. हर बार की तरह इस बार भी बम की धमकी ईमेल के जरिए दी गई है. बम होने की खबर मिलते ही अफरा-तफरी मच गई. पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है कि मेल एक साथ कई म्यूजियम में मंगलवार को आए. इसमें रेल म्यूजियम भी शामिल है.
पुलिस कर रही है जांच
बम होने का मेल मिलते ही जांच शुरू कर दी गई. इसके अलावा चंडीगढ़ में सेक्टर 32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट को भी बम से उड़ाने की धमकी का मेल आया है.से मेल आज सुबह आया. पुलिस ने हॉस्पिटल खाली करवा दिया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिरकार ये मेल किसने किए?
ये भी पढ़ें-Live: अयोध्या में बनेगा NSG कमांडो हब, Ram Mandir की सुरक्षा के लिए हुआ फैसला
पहले भी आए बम से उड़ाने के मेल
दिल्ली में कई स्कूलों और अस्पतालों को पहले भी कई ऐसे धमकी भरे मेल आ चुके हैं. धमकी भरा यह मेल पुलिस कमिश्नर की ऑफिशियल मेल आईडी पर आया था. उससे पहले दिल्ली-एनसीआर के 150 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिससे हर तरफ दहशत फैल गई थी. इसके साथ ही कई फ्लाइट्स में भी टिशू पेपर पर बम लिखा मिला था. हालांकि, बाद में यह सभी खबरे झूठी साबित हुईं थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bomb Threat: दिल्ली में अब म्यूजियम को बम से उड़ाने की धमकी, चंडीगढ़ में भी GMCH को आया मेल