kejriwal Sheeshmahal Video: बीते कुछ महीनों पहले दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का शीशमहल खूब चर्चाओं में आया था. अब इस शीशमहल के अंदर का वीडियो सामने आया है. ये वीडियो भाजपा की तरफ से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने वीडियो जारी करते हुए इसे सेवन स्टार बंगला बताया है.
7 स्टार से कम नहीं है ये घर
वीरेंद्र सचदेवा ने एक्स पर ये आलीशान शीशमहल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ''खुद को आम आदमी कहने वाले अरविंद केजरीवाल की अय्याशी के शीशमहल की सच्चाई हम बताते आए हैं, आज आपको दिखायेंगे भी! जनता के पैसे खाकर अपने लिए 7-Star Resort का निर्माण करवाया है. बच्चों की कसम खाकर सरकारी घर, गाड़ी, सुरक्षा ना लेने का झूठा वादा करने वाले कैसे दिल्ली के टैक्स पेयर्स की कमाई लूट रहे हैं.''
खुद को आम आदमी कहने वाले @ArvindKejriwal की अय्याशी के शीशमहल की सच्चाई हम बताते आए हैं , आज आपको दिखायेंगे भी!
— Virendraa Sachdeva (@Virend_Sachdeva) December 10, 2024
जनता के पैसे खाकर अपने लिए 7-Star Resort का निर्माण करवाया है!
शानदार Gym-Sauna Room-Jacuzzi की कीमत!
• Marble Granite Lighting→ ₹ 1.9 Cr.
•Installation-Civil… pic.twitter.com/QReaeNMRQ8
ये भी पढ़ें- UP News: फेसबुक से दोस्ती, पहाड़ से धक्का, गर्भपात, फिर जेल..., कहानी सिर्फ रोमांटिक नहीं बल्कि रोम-रोम कंपाने वाली
45 करोड़ हुए थे खर्च
उस समय शीशमहल के बारे में जो बाते सामने आई थी वो इस वीडियो को देखकर सच लग रही है. इस वीडियो में दिख रहा शीशमहल आम बंग्ले की तरह तो बिल्कुल भी नहीं है. 8-8 लाख रुपये के पर्दे, 4-4 लाख रुपये के कमोड और करोड़ों का मार्बल लगे होने की बाते पहले ही लोगों के सामने आ चुकी है. उस समय खबरें चल रही थी कि सीएम हाउस के रिनोवेशन के नाम पर 45 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पहली बार दिखी केजरीवाल के 'शीशमहल' की झलक, अंदर का नजारा लग्जरी हॉटेल से कम नहीं