डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच पोस्टर वॉर चल रही है. कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी ने जहां 'मोदी हटाओ देश बचाओ' और 'अनपढ़' वाले पोस्टर लगाए थे, तो वहीं अब बीजेपी ने भी आप को पोस्टर की भाषा में ही जवाब दिया है. हाल ऐसा जैसे मानो दोनों पार्टियां एक दूसरे को कहना चाह रही हैं कि 'तू डाल-डाल तो मैं पात-पात'.

दिल्ली बीजेपी ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्टर जारी किया, जिसमें उसने केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह की बड़ी-बड़ी तस्वीरें लगाई और इसके साथ में तंज कसते हुए लिखा, 'AAP के करप्ट चोर, मचाये शोर'.

ये भी पढ़ें: 2024 के लोकसभा चुनाव में Reels से वोट बटोरेगी बीजेपी? जानिए क्या है ये 'सीक्रेट प्लान'

बीजेपी का नहले पर दहला

पार्टी के इस पोस्टर का जवाब पोस्टर से देने के मूव को बीजेपी के कार्यकर्ता 'नहले पर दहला' बता रहे हैं और सोशल मीडिया पर बीजेपी आईटी सेल इसे तेजी से वायरल कर रहा है. आम आदमी पार्टी ने 30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ देश भर में 11 अलग-अलग भाषाओं में पोस्टर छपवाए थे. उसने इनमें पीएम मोदी की एजुकेशनल क्वालिफिकेशंस को लेकर निशाना साधा था और कहा था 'क्या भारत के पीएम को पढ़ा लिखा होना चाहिए?' जब कि इससे पहले वो 'मोदी हटाओ देश बचाओ' वाले पोस्टर भी छपवा चुकी थी.

ये भी पढ़ें: 'मैं तुम्हारा जीना हराम कर दूंगा', BJP नेता ने दबंगई दिखाते हुए एंबुलेंस के आगे रोकी कार, मरीज की मौत

क्यों बढ़ी है आप और बीजेपी में रार

पिछले कुछ दिनों में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच बयानों की जंग काफी तेज हो चुकी है. सत्येंद्र जैन के बाद जब से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति घोटाले मामले में जेल पहुंचाया गया है, तभी से आम आदमी पार्टी ज्यादा आक्रामक हो गई है. जब कि बीजेपी दिल्ली की केजरीवाल सरकार को अब भ्रष्ट साबित करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. दिल्ली सरकार केंद्र पर जहां सरकारी संस्थाओं का गलत इस्तेमाल कराने के आरोप लगा रही है तो वहीं बीजेपी का कहना है कि आप वाले भ्रष्ट हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Delhi bjp new poster says aap ke corrupt chor brings new twist in aam aadmi party vs bjp poster war
Short Title
'तू डाल डाल तो मैं पात पात' दिल्ली में AAP और BJP के बीच चल रही पोस्टर वॉर, कौन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi poster war between AAP-BJP
Caption

Delhi poster war between AAP-BJP

Date updated
Date published
Home Title

'तू डाल डाल तो मैं पात पात' दिल्ली में AAP और BJP के बीच चल रही पोस्टर वॉर, कौन किस पर पड़ रहा भारी