डीएनए हिंदी: दिल्ली के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में बसे भजनपुरा में रविवार सुबह काफी तनाव भरी रही. सड़क के बीच में मौजूद एक मजार और हनुमान मंदिर को हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने कार्रवाई की. अतिक्रमण करके बनाए गए इस मंदिर और मजार को तोड़कर सड़क से हटा दिया गया है. इससे पहले स्थानीय लोगों ने मंदिर को तोड़ने का विरोध किया. किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए प्रशासन ने जबरदस्त तैयारी कर रखी थी. पूरे इलाके में दिल्ली पुलिस और केंद्रीय बलों के सैकड़ों जवानों को तैनात किया गया था. प्रशासन ने इस बात का भी ध्यान रखा कि किसी की धार्मिक भावनाएं आहत न हों.
सीलमपुर के एसडीएम ने कहा, 'यह PWD की सड़क है और संबंधित लोगों को नोटिस दिया गया था कि वे खुद मंदिर और मजार को हटा लें लेकिन उन्होंने नहीं हटाया. ऐसे में आज इन्हें हटा दिया गया है.' दरअसल, जिस इलाके में ये मंदिर और मजार मौजूद थीं, वहां डबल डेकर फ्लाइओवर का निर्माण हो रहा है. इससे सड़क संकरी हो गई है और ट्रैफिक जाम लग जाता है. यहां दूसरे फ्लोर पर मेट्रो, उसके नीचे गाड़ियां और सबसे नीचे सर्विस रोड होगी.
यह भी पढ़ें- 'Scorpio से उड़ा दूंगा पुलिस की जीप' शराब के नशे में धुत पूर्व JDU नेता ने की सरेआम गुंडागर्दी
#WATCH | An anti-encroachment drive is being carried out by the PWD in Delhi's Bhajanpura area to remove a Hanuman temple and Mazar
— ANI (@ANI) July 2, 2023
This is a PWD road and they (concerned persons) were served notice to remove the structure themselves, but they did not remove it, so it was… pic.twitter.com/CDQIpUsfW5
पुलिस अधिकारी ने खुद मंदिर में की पूजा
मंदिर को सड़क से हटाने से पहले अडिशनल डीसीपी सुबोध गोस्वामी ने पूजा-अर्चना और आरती की. इसके बाद मूर्तियों को मंदिर से हटाया गया और बुलडोजर से मंदिर को तोड़कर मलबा वहां से हटा दिया गया. इसी तरह मजार को भी पूरे सम्मान के साथ खाली करवाकर तोड़ दिया गया. यहां ट्रैफिक जाम के चलते लंबे समय से इन दोनों को हटाने की जरूरत समझी जा रही थी.
यह भी पढ़ें- शादीशुदा महिला ने घर बुलाकर की बॉयफ्रेंड की हत्या, खेत में गाड़कर ठिकाने लगाया शव
शुरुआत में लोगों ने मंदिर को तोड़ने का विरोध भी किया लेकिन पुलिस और प्रशासन ने स्थिति संभाली और दोनों धर्म स्थलों को हटा दिया गया. इस दौरान पूरे इलाके में ड्रोन से निगरानी की जाती रही और भारी संख्या में फोर्स भी तैनात रही. पुलिस ने बताया कि दिल्ली की धार्मिक कमेटी ने फैसला लिया था कि इस मंदिर और मजार को यहां से हटाया जाएगा. अब स्थानीय लोगों ने भी इसमें सहयोग किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली में सड़क पर बने थे मंदिर और मज़ार, सुबह-सुबह चल गया बुलडोजर