दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने चुनावी कमर कस ली है. दूसरी तरफ बीजेपी भी अपने हाथ पैर मार रही है. मंगलवार दोपहर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के ऑटो ड्राइवरों के लिए पांच बड़े ऐलान किए. वहीं, शाम को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उनसे आगे निकलते हुए ऑटो ड्राइवरों के लिए 7 बड़े वादे किए हैं. आइए दोनों के क्या-क्या वादे हैं.
क्या हैं 'आप' के वादे
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर जानकारी दी कि दिल्ली में दोबारा आम आदमीं पार्टी की सरकार बनने पर सभी ऑटो वाले भाइयों के लिए केजरीवाल की 5 गारंटियां दी जाएंगी. ये हैं पांच गारंटियां-
• हर चालक का 10 लाख तक का जीवन बीमा और 5 लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस
• बेटी की शादी में 1 लाख की सहायता
• वर्दी के लिए साल में 2 बार ₹2500
• बच्चों को कॉम्पिटिशन के एग्ज़ाम की तैयारी के लिए कोचिंग का खर्च सरकार उठाएगी
• ‘पूछो ऐप’ फिर से चालू होगा
आगे पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हम उनके साथ पहले भी खड़े थे और आगे भी खड़े रहेंगे.
दिल्ली के ऑटो वालों से अरविंद केजरीवाल का छलावा अब और नहीं चलेगा।
अब बीजेपी के वादे देखें
आम आदमी पार्टी के बाद दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ऑटो चालकों को तोहफा दिया है. बीजेपी दिल्ली के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से जानकारी दी गई कि दिल्ली के ऑटो वालों से अरविंद केजरीवाल का छलावा अब और नहीं चलेगा. प्रदेश अध्यक्ष श्री @Virend_Sachdeva ने मिलने आये ऑटो चालकों की मांगे स्वीकार कर दिए 7 आश्वासन.
ये हैं बीजेपी के सात वादे
1. हर लाइसेंस धारी ऑटो वाले के बच्चों की स्कूल शिक्षा निशुल्क होगी और उनके उच्च शिक्षा लेने के इच्छुक बच्चों को सरकार वजीफा देगी.
2. दिल्ली के सभी ऑटोवालों के लिए विशेष योजना लाकर 17 सितम्बर 2025 से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं के अंतर्गत जीवन बीमा कवर दिया जायेगा.
3. दिल्ली के सभी ऑटो वाले जिन पर निजी आवास नहीं है, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जायेगा.
4. दिल्ली की सभी कॉलोनियों में, मार्किटों में ट्रैफिक पुलिस से मिलकर ऑटो वालों के लिये हालट एंड गो स्टैंड बनेंगे.
5. दिल्ली में ऑटो वालों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी योजना का अहम भाग बना कर इनके रोजगार को और सुरक्षित बनाया जायेगा.
6. ई - ऑटो रिक्शा लेने वाले ऑटो वालों को दो वर्ष तक प्रति माह बिजली रीचार्ज सहयोग राशि दी जायेगी.
7. दिल्ली के सभी ऑटो फिटनेस सेंटरों में कमेटी बनेगी जिसमे दो ऑटो चालक प्रतिनिधि शामिल किये जाएंगे ताकि फिटनेस सेंटरों में भ्रष्टाचार पर रोक लगे.
यह भी पढ़ें - केजरीवाल के 5 बड़े ऐलान, ऑटोवालों का दुर्घटना बीमा से लेकर बच्चों की फीस भरने तक, पढ़ें सभी जानकारी यहां
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली के ऑटो ड्राइवरों की बल्ले-बल्ले, AAP ने 5 तो BJP ने 7 किए वादे, जानें कौन क्या दे रहा है?