Delhi Election 2025: दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होने है. दिल्ली के सभी 70 सीटों पर आज वोटिंग होगी. वोटिंग की प्रक्रिया आज सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगी. मतदान की ये प्रक्रिया शाम के 6 बजे तक चलेगी. मतदान के लिए पूरे प्रदेश में 70 सीटों पर 13,766 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. ये मतदान केंद्र 2696 अलग-अलग स्थानों पर मौजूद हैं. यदि आप मतदान करने जा रहे हैं तो इसे जरूर पढ़ें. मतदान कैसे करना है, कैसे अपना नाम मतदान सूची में देखना है. हम आपको पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं.
मतदाता सूचना पर्ची क्या है?
मतदाता सूचना पर्ची मददान से पहले मतदाता को दी जाती है. इसमें वोटर्स का नाम, आयु, लिंग, विधानसभा सीट, पोलिंग बूथ और वोटिंग डेट इन सब का विवरण होता है. इसे आप ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं. सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (www.nvsp.in) पर वीजिट करें. 'वोटर लिस्ट' टैब में जाकर सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए. आपके पास तीन प्रकार से इसे सर्च करने के ऑप्शन मिलेंगे. एक मोबाइल नंबर ने द्वारा दूसरा वोटर आई कार्ड के द्वारा तीसरा नाम और विधानसभा सीट के द्वारा. अब जो विवरण आएगा, उसे डाउनलोड कर लें.
मतदान कैसे करें?
सबसे पहले मतदान केंद्र पर मौजूद अधिकारी से वोटर लिस्ट में अपने नाम को खोजने के लिए कहें. इसके बाद वो आपके आईडी कार्ड का वैरिफिकेशन करेंगे. इसके बाद दूसरा मतदान अधिकारी आपकी उंगली पर स्याही लगाएंगे. फिर आपको एक पर्ची प्रदान की जाएगी. साथ ही आपको एक रजिस्टर (फॉर्म 17ए) पर दस्तखत करने के लिए कहा जाएगा. अब आप तीसरे मतदान अधिकारी के पास जाएंगे, और उनको पर्ची दे देंगे. साथ ही अपनी उंगली की स्याही दिखाना होगा, फिर आप वोट डालने ईवीएम केंद्रे में चले जाएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

वोटिंग की प्रक्रिया
Delhi Election: पोलिंग बूथ पर लाइन से लेकर मतदाता सूची में नाम तक, दिल्ली चुनाव में कैसे करें मतदान? समझिए पूरी बात