दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सभी पार्टियों ने जेर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार (21 जनवरी) को दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट-2 जारी कर दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र दिल्ली को विकसित करने वाला है. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने दावा किया है कि इस बार दिल्ली में भाजपा सरकार आने वाली है. बीजेपी क सरकार आते ही दिल्ली वासियों को हर सुविधा दिलाई जाएगी.
क्या-क्या वादे किए
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने ऐलान किया कि अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टायपेंड योजना का बनाई गई है. इस योजना के अंतर्गत छात्रों को हर महीने एक हजार रुपए का स्टायपेंड दिया जाएगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके और शिक्षा के प्रति उनकी रुचि बढ़े.
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 21, 2025
घरेलू सहायता
भाजपा सरकार घरेलू सहायक वेलफेयर बोर्ड की स्थापना करेगी. इशके अंतर्गत माली, सफाईकर्मी और अन्य घरेलू सहायकों को 10 लाख रुपए का जीवन बीमा और 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा. इसके अलावा, इनके बच्चों को भी छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी.
इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया है कि दिल्ली में 4 लाख रेहड़ी-पटरी वालों को बिना गिरवी रखे लोन दिया जाएगा. इसके अलावा, जरूरतमंद छात्रों को केजी से पीजी तक सरकारी संस्थानों में मुफ्त शिक्षा भी दी जाएगी. इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने ऑटो और टैक्सी ड्राइवर्स के लिए भी महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. उन्होंने कहा कि आपदा सरकार ने इस वर्ग के लिए कोई योजना नहीं बनाई.
परीक्षा की तैयारी के लिए 15000 रुपये मिलेंगे
उन्होंने कहा, "हमारी सरकार बनने पर दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएंगे और 2 बार के यात्रा व आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति भी करेंगे."
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली चुनाव के लिए BJP ने जारी किया संकल्प पत्र पार्ट-2, फ्री शिक्षा से लेकर घरेलू सहायता के वादे