Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अभी वक्त है लेकिन राजनीतिक सरगर्मी बढ़ चुकी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी की PAC बैठक के बाद आज पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है.
भाजपा छोड़ शामिल हुए नेताओं को दिया टिकट
खास बात तो ये है कि पार्टी इस बात दूसरे दलों के नेताओं पर विश्वास जताया है और टिकट दिया है. इस लिस्ट में हाल ही में भाजपा छोड़कर आप के साथ जुड़ने वाले अनिल झा और ब्रह्म सिंह तंवर का नाम भी शामिल है. जुबेर चौधरी ने कुछ समय पहले ही कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी.
यह भी पढ़े- हिमाचल भवन के बाद क्या अब बीकानेर हाउस की भी होगी कुर्की? जानें दिल्ली की कोर्ट का क्या है निर्देश
ये रहे उम्मीदवारों के नाम
पार्टी ने जिन 11 लोगों को मैदान में उतारा है उनमे सें छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर चुनाव लड़ेंगे, किराड़ी से अनिल झा AAP उम्मीदवार होंगे. विश्वास नगर से दीपक सिंघला चुनाव लड़ेंगे तो रोहतास नगर से सरिता सिंह AAP उम्मीदवार होंगी. लक्ष्मी नगर से BB त्यागी AAP उम्मीदवार होंगे तो दूसरी तरफ बदरपुर से राम सिंह नेता जी उम्मीदवार होंगे. सीलमपुर से जुबैर चौधरी AAP उम्मीदवार होंगे वहीं.सीमापुरी से वीर सिंह धींगान चुनाव लड़ेंगे. घोंडा से गौरव शर्मा चुनाव लड़ेंगे, करावल नगर से मनोज त्यागी AAP प्रत्याशी होंगे और मटियाला से सोमेश शौकीन AAP के उम्मीदवार होंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP की पहली लिस्ट जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट