Delhi Assembly Election: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. हालांकि, अभी इन चुनावों की आधिकारिक तारीखों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के बाद अब कांग्रेस ने भी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने अभी 21 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. कांग्रेस ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित को मैदान में उताने का फैसला लिया है.
कांग्रेस के 21 उम्मीदवारों में प्रमुख रूप से दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव बादली से, रागिनी नायक वजीरपुर से, संदीप दीक्षित नई दिल्ली से, अभिषेक दत्त कस्तूरबा नगर से चुनाव लड़ेंगे.
Congress releases first list of 21 candidates for Delhi elections.
— ANI (@ANI) December 12, 2024
Delhi Congress chief Devender Yadav to contest from Badli, Ragini Nayak from Wazirpur, Sandeep Dikshit from New Delhi, Abhishek Dutt from Kasturba Nagar. pic.twitter.com/ceb8QcGCkK
पटपड़गंज में किसे दिया टिकट?
पटपड़गंज से चौधरी अनिल कुमार को टिकट दिया गया है. बता दें आम आदमी पार्टी की तरफ से पटपड़गंज से अवध ओझा को खड़ा किया गया है. बता दें कि दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं.
यह भी पढ़ें - Bihar: कांग्रेस ने उठाई मुस्लिम डिप्टी CM की डिमांड, RJD ने किया किनारा, JDU ने लगाए ये आरोप
आप से निकले अब्दुल रहमान को कहां से मिला टिकट
आम आदमी पार्टी से निकलकर कांग्रेस का दामन थामने अब्दुल रहमान को सीलमपुर से टिकट दिया गया है. पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव को बादली से चुनाव में उतारा है. सीलमपुर से टिकट कटने के बाद आम आदमी पार्टी छोड़कर पिछले दिनों कांग्रेस में शामिल होने वाले अब्दुल रहमान को भी चुनावी रण में उतारा जा रहा है. दिल्ली के पूर्व मंत्री हारून यूसुफ एक बार फिर से बल्लीमारान से चुनाव लड़ेंगे. बता दें, अभी तक आम आदमी पार्टी 31 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है. आप इस बार आक्रामक रूप से अभी चुनावी रण में उतर गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Assembly Election: कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, केजरीवाल के खिलाफ खड़ा किया ये कद्दावर नेता