अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है, इसलिए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां भी तेज कर दी है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का ऐलान कर चुकी है. इस बार के विधानसभा चुनाव में केजरीवाल की सीट पर रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. पिछले तीन बार केजरीवाल नई दिल्ली सीट से विधायक है.
चुनावी मैदान में होंगे तीन धुरंधर
दरअसल, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा ने शनिवार को कहा कि उन्हें नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. वहीं कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर संदीप दीक्षित के नाम का ऐलान कर दिया गया है. संदीप दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित के बेटे हैं. शीला दीक्षित तीन बार दिल्ली की सीएम रह चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-Gujarat News: कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी से बचने के लिए काटी अपनी ही चार उंगलिया, जानें क्या है पूरा मामला
अफवाहों को किनारे करते हुए कर दिया ऐलान
वहीं नई दिल्ली सीट से वर्तमान विधायक केजरीवाल ने सभी अफवाहों को किनारे करते हुए ये साफ कर दिया कि वह नई दिल्ली विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. साथ ही दिल्ली की वर्तमान सीएम आतिशी कालकाजी से चुनावी मैदान में नजर आएंगी. केजरीवाल ने कहा कि नई दिल्ली सीट पर मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों और आम आदमी के बीच होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

delhi assembly election 2025
इस चुनाव में केजरीवाल की सीट पर होगा दिलचस्प मुकाबला, 2 पूर्व CM के बेटों से है फाइट, कैसे होगी नैया पार?