Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की ओर से जोरोशोर से तैयारियां की जी रही हैं. सभी पार्टी हर तबके तक पहुंचने का जतन कर रही है. सभी वर्गों को साधा जा रहा है. इसी क्रम में दिल्ली में बड़ी संख्या में मौजूद पूर्वी यूपी और बिहार को मतदाताओं को भी साधने की जुगत की जा रही है. इन पूर्वांचलियों का साथ हासिल करने के लिए सभी पार्टियां कवायद में जुटी हुई हैं. सभी अपने-अपने पूर्वांचली नेताओं को आगे करके इनका वोट बटोरना चाहती हैं. खास तौर पर इनको अपने पाले में लाने के लिए आप और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है. दोनों ही पार्टियां खुद को इनका हितैषी बनने की कोशिश में लगी है. वहीं सियासी गलियारों से खबर आ रही है कि बीजेपी से उनके कई पूर्वांचली नेता नाराज हैं. वजह टिकट वितरण है. उनका कहना है कि इस बार पार्टी में महज पांच पूर्वांचली नेताओं को ही टिकट दिया है, जबकि पिछली बार संख्या इससे ज्यादा थी.
- Log in to post comments

Image Credit- ANI
Delhi Election: पार्टी से क्यों नाराज हैं BJP के पूर्वांचली नेता, 27 सीटों पर निर्णायक स्थिति में हैं मतदाता