दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) के बीच ही माना जा रहा है. हालांकि, जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं कांग्रेस ने भी अपना दम लगाना शुरू कर दिया है. इस बीच ओखला सीट से विधायक और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान को वोट बंटने की चिंता सताने लगी है. ओखला में मुस्लिम मतदाताओं की बड़ी संख्या है और एक वक्त में यह कांग्रेस का गढ़ रहा था. खान ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि अगर वोट बंटते हैं तो इससे बीजेपी को फायदा होगा. बीजेपी को हराने के लिए वोट न बंटे इसका भी ध्यान रखना होगा.
वोट बंटने की चिंता क्यों सता रही AAP को?
आम आदमी पार्टी (AAP) को 10 साल के शासन के बाद एंटी इनकंबेंसी और भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से जनता की नाराजगी झेलने का भी डर है. ऐसे में कांग्रेस के उम्मीदवार कुछ इलाकों में खास तौर पर पूरा जोर लगा रहे हैं. ओखला ही नहीं मनीष सिसोदिया की सीट जंगपुरा में भी वोट बंटने का डर पार्टी को सता रहा है. दिल्ली के मुस्लिम मतदाता पारंपरिक तौर पर कांग्रेस को वोट देते थे. आम आदमी पार्टी के उभार के बाद एक बड़ा वर्ग उनसे जुड़ गया. ओखला और जंगपुरा में मुस्लिम आबादी को देखते हुए पार्टी को वोट बंटने का डर है. अगर वोट बंटते हैं, तो इसका सीधा फायदा बीजेपी को होगा.
यह भी पढ़ें: Delhi Election: AAP-BJP या कांग्रेस, यमुना पार में चलेगा किसका सिक्का? जानें 20 सीटों का सियासी गणित
BJP को कैसे मिल सकता है AAP-Congress की लड़ाई में फायदा?
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे देखें, तो बीजेपी को सिर्फ 8 सीटें मिली थीं. हालांकि, पार्टी का वोट प्रतिशत लगभग 40 फीसदी के करीब रहा और कांग्रेस को सिर्फ 4 फीसदी के करीब ही वोट मिले थे. अगर आम आदमी पार्टी के वोट कम होते हैं, तो ज्यादा उम्मीद है कि कांग्रेस के ही वोट बढ़ेंगे. ऐसे हालात में बीजेपी को फायदा मिल सकता है, क्योंकि बीजेपी अपना वोट बैंक सुरक्षित रखने में कामयाब रही है.
यह भी पढ़ें: रिटायर सैनिक ने पत्नी की हत्या कर किए शव के कई टुकड़े, प्रेशर कुकर में उबाल सबूत मिटाने की भी कोशिश
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

ओखला में अमानतुल्लाह खान क्यों क्यों सता रहा वोट बंटने का डर?
ओखला सीट पर अमानतुल्लाह खान को सता रहा हार का डर? चुनाव से पहले ही वोट बंटने पर जताई चिंता