Delhi Pollution: आज पूरा देश दिवाली के जश्न में डूबा हुआ है. दूसरी तरफ दिपावली के दिन दिल्ली की हवा में जहर घुल चुका है. आज दिल्ली के कई इलाकों में हवा इतनी प्रदूषित हो चुकी है कि सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. दिल्ली के कुछ इलाके ऐसे भी है जहां पर AQI का स्तर करीब 400 तक पहुंच चुका है. इन इलाकों में बेहद खराब स्थिति बनी हुई हैं.
दमघोंटू हुई दिल्ली की हवा
सीपीसीबी के जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के सभी इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब से खतरनाक की श्रेणी में है. हालांकि आज कहीं भी 400 के पार आंकड़ा नहीं गया है. बता दें कि हर साल इस मौसम में दिल्ली की हवा दमघोंटू हो जाती है. अभी पिछले हफ्ते भी दिल्ली का एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया था. ऐसे में प्रदूषण से सावधान रहने की जरूरत है. बीते दिनों चली तेज हवाओ के कारण दिल्ली की हवा की स्थिति में भी सुधार आया है.
कहा कितना हुआ AQI दर्ज
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर बुलेटिन के अनुसार आनंद विहार 419, अशोक विहार 368,बवाना 361, बुराड़ी 351, जहांगीरपुरी 397, मुंडका 367, वजीरपुर 396, राके पुरम 384 तो वही बाकी इलाकों में भी ये 300 और 350 के पार है.
इसमें सबसे ज्यादा जहांगीरपुरी में 397 दर्ज किया गया है. पूर्वानुमान के अनुसार दिवाली पर भी हवाओं की रफ्तार कम रहेगी. इससे स्थिति और भी खराब हो सकती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Pollution: दिवाली के दिन दिल्ली की हवा हुई जहरीली, जहांगीरपुरी में 397 तक पहुंचा AQI