दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण (Delhi Pollution) को देखते हुए नई पाबंदियां लागू की गई हैं. गुरुवार को प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में 39 पॉल्यूशन मॉनिटरिंग स्टेशन में से 32 गंभीर की श्रेणी में हैं. अमेरिकी साइंटिस्ट हीरेन जेठवा ने भी दिल्ली में घने स्मॉग की तस्वीरें शेयर की हैं. प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए 5वीं तक के सभी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं लेने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा, स्कूल आने वाले बच्चों के लिए मास्क पहनकर आना अनिवार्य किया गया है. स्कूलों में होने वाल आउटडोर एक्टिविटी पूरी तरह से बंद कर दी गई है.
प्रदूषण को देखते हुए लागू की गई पाबंदियां
प्रदूषण (Delhi Pollution) की गंभीर स्थिति देखते हुए दिल्ली की सीएम आतिशी ने नई पाबंदियों का ऐलान किया है. इसके तहतसभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल में पांचवीं तक के बच्चों के लिए ऑफलाइन क्लास बंद की जा रही है. 5वीं तक की क्लास ऑनलाइन ही होगी. इसके अलावा, स्कूल में आउटडोर स्पोर्ट्स और दूसरी आउटडोर गतिविधियां बंद की जा रही हैं. मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: जामिया यूनिवर्सिटी में धर्म, जाति, लिंग के आधार पर छात्रों के साथ भेदभाव! रिपोर्ट के दावों पर क्या है प्रशासन का रुख
आम लोगों और खास तौर पर बुजुर्गों, सांस, अस्थमा, दिल के मरीजों से एहतियात बरतने की अपील की गई है. बच्चों को बाहर ले जाने और शहर के अंदर गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की अपील की गई है.
दिल्ली में लगाई गईं ये सारी पाबंदियां
-दिल्ली-NCR में डीजल गाड़ियों पर पाबंदी लगाई गई है और निर्माण काम, खनन और किसी भी तरह के तोड़फोड़ से जुड़े कामों पर रोक रहेगी.
-दिल्ली के अलावा गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में भी डीजल वाहनों पर रोक रहेगी. इसके तहत BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल वाहन चलाने की अनुमति नहीं रहेगी.
- प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए मशीनों से सड़कों की सफाई की जाएगी और इसकी फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जाएगी. दिल्ली सरकार और एमसीडी की ओर से पानी का छिड़काव किया जाएगा.
-पीक ट्रैफिक आवर और हैवी ट्रैफिक वाले व्यस्त इलाकों में पानी का छिड़काव किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: 'रेप है नाबालिग पत्नी के साथ यौन संबंध' बॉम्बे हाई कोर्ट ने पति को माना पोक्सो का दोषी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली की जहरीली हवा के बीच स्कूलों के लिए निर्देश, 'मास्क के बिना एंट्री नहीं'