Delhi AAP: आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से शुक्रवार को एक बड़ा उलट-फेर देखने को मिल रहा है. दिल्ली के पूर्व मंत्री और MLA सौरभ भारद्वाज को पार्टी दिल्ली प्रदेश का अध्यक्ष बनाया है. इससे पहले गोपाल राय इस पद पर काबिज थे. अब गोपाल राय गुजरात के प्रभारी बनाए गए हैं. आप की एकमात्र सरकार वाली राज्य पंजाब का प्रभार मनीष सिसोदिया को दिया गया है. उनको पंजाब का प्रभारी नियुक्त किया गया है. वहीं पंजाब का उप-प्रभारी आप के बड़े नेता सत्येंद्र जैन को नियुक्त किया गया था. छत्तीसगढ़ की बात करें तो वहां के प्रभारी राज्यसभा सांसद संदीप पाठक को नियुक्त किया गया है. गोवा में भी पार्टी के भीतर एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है. पंकज गुप्ता को वहां का प्रभारी बनाया गया है. वहीं अंकुश नारंग, आभाष चंदेला और दीपक सिंगला वहां के सह प्रभारी बनाए गए हैं.
इन चहरों में मिली बड़ी जिम्मेदारी
इस निर्णय के पीछे पंजाब, गुजरात, गोवा और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में आप पार्टी को मजबूत करना था. साथ ही बीजेपी और कांग्रेस के सामने बड़ा चैंलेंज पेश करना है. दिल्ली के विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार के बाद से ही संग्ठन में बड़े बदलाव की बातें चल रही थी. इस कार्य को लेकर आप नेता और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के निवास स्थान पर मीटिंग हुई. इसको लेकर पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की मीटिंग हुई है. इस मीटिंग के आप के कई बड़े कद्दावर नेतागण मौजूद रहे. इस मीटिंग में पार्टी के महासचिव संदीप पाठक, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय पूर्व सीएम आतिशी जैसे बड़े नेता मौजूद रहे.
संगठन में बदलाव की जरूरत
आप पार्टी दिल्ली में चुनाव हारने के बाद लगातर संग्ठन को मजबूत करने में लगी हुई है. इसको लेकर लगातार अलग स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं. आप पार्टी राष्ट्र स्तर पर भी रणनीतियां तैयार करने में जुटी हुई है. अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के विस्तार को लेकर बयान भी दिया था. हालांकि सबसे बड़ा सवाल ये है कि आप पार्टी की ओर से इसको लेकर संगठन के निचले स्तर से लेकर बड़े स्तर तक कई बड़े बदलाव किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-तलाक के बाद क्या पति को मिल सकता है गुजारा भत्ता, कैसे तय होता है एलिमनी का पैसा, जनिए सब कुछ
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

अरविंद केजरीवाल
AAP में बड़ा बदलाव, सौरभ भारद्वाज को दिल्ली, सिसोदिया को पंजाब की जिम्मेदारी, गुजरात-गोवा पर भी बड़ा फैसला