दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) पर एफआईआर दर्ज की है. इसमें आप विधायक पर पुलिस के काम में बाधा डालने, पुलिसकर्मियों से मारपीट करने जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं. आप विधायक (AAP MLA) पर पुलिस की कार्रवाई में रुकावट डालते हुए वॉन्टेड अपराधी को छुड़ाने का भी आरोप है. आप विधायक ने सफाई देते हुए दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस अपनी नाकामी छुपाने के लिए मुझ पर आरोप लगा रही है.
इस मामले पर सियासी बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. बीजेपी विधायक रवींद्र नेगी ने अमानतुल्लाह खान को आंतकी बताते हुए तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग की है. आप विधायक पर दिल्ली दंगों, वक्फ बोर्ड समेत कई और मामले में पहले से ही केस चल रहा है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में किसके सिर सजेगा मुख्यमंत्री का ताज? बीजेपी और संघ दोनों के बीच इस नाम पर बनी सहमति
अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के दिल्ली पुलिस डाल रही दबिश
दिल्ली पुलिस एफआईआर दर्ज होने के बाद अमानतुल्लाह खान को अरेस्ट करने के लिए दबिश डाल रही है. इस बीच आप विधायक ने कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर कहा है कि वह दिल्ली में ही हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस अपनी नाकामी छुपा रही है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि वह दो दशक से ज्यादा वक्त से सार्वजनिक जीवन में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस को शक है कि कुछ आप नेता अमानतुल्लाह खान को भागने में मदद कर रहे हैं.
क्या हैं आप विधायक पर आरोप
अमानतुल्लाह खान पहले ही वक्फ बोर्ड मामले में जेल की हवा खा चुके हैं. अब इस नए केस ने उनकी मुसीबतें और बढ़ा दी हैं. आप विधायक पर आरोप है कि उन्होंने जामिया नगर में दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच टीम पर अपने समर्थकों के साथ हमला किया था. पुलिस की टीम हत्या की कोशिश के एक मामले में वॉन्टेड आरोपी शाबाज खान को गिरफ्तार करने पहुंची थी. आप विधायक ने समर्थकों के साथ पुलिस पर हमला किया और वॉन्टेड क्रिमिनल को भागने में मदद की थी.
यह भी पढ़ें: हे भगवान! छोटी सी बात पर तड़पा-तड़पाकर की पत्नी की हत्या, वारदात देख सहम गए पड़ोसी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

FIR दर्ज होने पर अमानतुल्लाह खान ने दी प्रतिक्रिया
पुलिस की FIR पर AAP MLA Amantullah Khan की सफाई, 'अपनी गलती छिपाने के लिए मुझ पर झूठा केस'