Aam Aadmi Party List: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर अब महज चंद महीनों का ही समय बचा हुआ है. इसको लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है. इसी बीच आम आदमी पार्टी यानी आप की तरफ से उम्मीदवारों की चौथी और फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में 38 कैंडिडेट के नाम शामिल हैं. साथ ही इसमें पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और मौजूदा सीएम आतिशी की सीट का भी जिक्र है. अरविंद केजरीवाल को उनकी पुरानी सीट नई दिल्ली से ही एक बार फिर से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं आतिशी कालकाजी सीट से मैदान में उतरेंगी.
आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 15, 2024
बीजेपी गायब है। उनके पास ना CM चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विज़न है। उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और… https://t.co/OQ4ehsfKHY
सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश से बने कैंडिडेट
वहीं सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश से मैदान में उतारा गया है.कस्तूरबा नगर सीट की बात करें तो वहां से निवर्तमान एमएलए मदन लाल की जगह रमेश पहलवान को टिकट दिया गया है. रमेश पहलवान ने हाल ही में अपनी पत्नि के साथ बीजेपी को छोड़कर आप को जॉइन किया था.
'AAP के पास विजन है, प्लान है'
आप पार्टी की ओर से लिस्ट जारी होते ही सोशल मीडिया मंच एक्स पर अरविंद केजरीवाल ने एक पोस्ट के जरिए बीजेपी को घेरने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि 'हमारी पार्टी ने आज सभी 70 सीटों पर अपने कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है. आप पार्टी पूरे कॉन्फिडेंस और तैयारियों के साथ चुनाव में शरीक है. हमारे पास दिल्ली की जनता के विकास के लिए विज़न है, प्लान है. उसे सफल बनाने के लिए पढ़े-लिखे लोगों की एक बेहतर टीम है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi: नई दिल्ली से केजरीवाल.. कालकाजी से CM आतिशी, AAP ने जारी की 38 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट