पिछले कुछ समय से खास जगहों को बम से उड़ाने की कई धमकियां मिल रही हैं. ऐसा ही मामला फिर से सामने आया है. ऐसी ही धमकी इस बार दिल्ली के स्कूलों को प्राप्त हुई है. बम से उड़ाने की ये धमकी डीपीएस आरके पूरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका दिल्ली के 40 स्कूलों को धमकी दी गई है.
बच्चों को वापस भेजा गया घर
इन स्कूलों ने धमकी मिलते ही इसे गंभीरता से लेते हुए बच्चों को वापस घर भेज दिया है. ये धमकी इन्हें ईमेल के द्वारा प्राप्त हुई है. इस धमकी की सूचना पुलिस को दी गई है. साथ ही फायर ब्रीग्रेड को भी सूचित किया गया है. जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस की टीम स्कूलों में पहुंच गई है. साथ ही वहां पर जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- बुलंदशहर में युवक ने किया 2 साल की मासूम के साथ रेप, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी को लगी गोली
दिल्ली पुलिस की जांच जारी
स्कूलों को धमकी भरा ईमेल 8 दिसम्बर को रात करीब 11:38 बजे आया है. मेल में कहा गया कि स्कूलों के कैंपस में बम प्लांट कर दिए गए हैं. अगर ये बम फटे तो बड़ा नुकसान होगा. मेल भेजने वाले ने बम न फोड़ने की आवाज में 30 हजार डॉलर मांगे हैं. दिल्ली पुलिस आईपी एड्रेस और मेल भेजने वाले की जांच में जुटी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली के स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को वापस भेजा गया घर