डीएनए हिंदीः अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) को लेकर देशभर में बवाल जारी है. रविवार को कांग्रेस जंतर मंतर पर सत्याग्रह कर रही है तो वहीं बिहार में सभी ट्रेनें आज रद्द कर दी गई हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) आज भी सेना प्रमुख (Army Chief) और वरिष्ठ कमांडर्स (Senior Commanders) के साथ मिलकर रिव्यू कर रहे हैं. बैठक के बाद अग्निपथ स्कीम पर डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री एफएयर्स (DMA) के एडिशनल सेक्रेटरी, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी (Anil Puri) सहित तीनों सेनाओं के वरिष्ठ कमांडर्स प्रेस कांफ्रेंस (Press Confrence) करेंगे. 

10 बजे से जारी है बैठक 
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अकबर रोड स्थित आवास पर सुबह 10.15 बजे से बैठक जारी है. इस बैठक में तीनों सेना प्रमुख मौजूद हैं. बैठक में इस योजना को और लुभावना बनाने को लेकर बातचीत हो सकती है. थलसेना प्रमुख कल वायुसेना के कार्यक्रम में हैदराबाद (Hyderabad) गए थे. इसलिए शामिल नहीं हो पाए थे.  

ये भी पढ़ेंः 1 करोड़ का बीमा कवर, कैंटीन सर्विस और 30 दिन की छुट्टी तक...  IAF ने जारी की भर्ती की डिटेल

10 फीसदी आरक्षण पर हुआ फैसला 
शनिवार को बैठक रक्षा मंत्रालय की सिविल नौकरियों में अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण को लेकर फैसला लिया गया. कोस्टगार्ड और डिफेंस पीएसयू में भी 10 प्रतिशत कोटा दिया जाएगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आवश्यक पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले अग्निवीरों के लिए रक्षा मंत्रालय में नौकरी की रिक्तियों के 10% को आरक्षित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.  

वायु सेना ने दिया तोहफा
इस योजना को लेकर वायुसेना ने नई भर्ती को लेकर अग्निवीरों को मिलने वाली सुविधाओं की डिटेल सार्वजनिक की है. इस योजना के तहत अग्निवीरों को सर्विस टाइम के दौरान ट्रैवल एलाउंस भी मिलेगा. इसके अलावा उन्हें साल में 30 दिन की छुट्टी मिलेगी. उनके लिए मेडिकल लीव की व्यवस्था अलग होगी. इसके अलावा 4 साल के कार्यकाल के दौरान यदि उनकी मृत्यु होती है तो एक करोड़ के इन्श्योरेंस कवर के तहत परिवार को पैसा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः अगर कैंसिल हुई ट्रेन तो परेशान न हों, Indian Railway ने किया बड़ी राहत का ऐलान

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
defence minister rajnath singh review meeting with army navy airforce chief on agnipath scheme
Short Title
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की दूसरी अहम बैठक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rajnath Singh
Date updated
Date published
Home Title

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की दूसरी अहम बैठक, थोड़ी देर में तीनों सेनाओं की होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस