Delhi CM decision: दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज कराने वाली भारतीय जनता पार्टी अब मुख्यमंत्री का चेहरा फाइनल करने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिका, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री का नाम फाइनल किया जाएगा. इस बीच सोशल मीडिया नूपुर शर्मा ट्रेंड हो गई हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी नेता आतिशी के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद नूपुर शर्मा का नाम सोशल मीडिया पर बतौर मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने की हो रही है. आतिशी के इस्तीफा सौंपने के बाद दिल्ली में बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल भी एलजी से मिलने पहुंचा है.
दिल्ली चुनाव में भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीतकर 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है, जबकि कांग्रेस को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली. इसी बीच बीजेपी की नेता नूपुर शर्मा सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही हैं. बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद एक बार फिर नूपुर शर्मा का नाम सोशल मीडिया पर बतौर सीएम चेहरा उठाया जा रहा है. ध्यान देने वाली बात ये है कि नूपुर शर्मा को न तो टिकट मिला और न उन्होंने चुनाव लड़ा. ऐसे में सोशल मीडिया पर उनका नाम सामने आ रहा है.
यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2024: नूपुर शर्मा की फिर हो सकती है BJP में वापसी, रायबरेली से ठोंक सकती हैं चुनावी ताल
सोशल मीडिया पर क्या है ट्रेंड
एक यूजर ने नूपुर शर्मा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'दिल्ली में मुख्यमंत्री के लिए हमारी पहली पसंद बहन नूपुर शर्मा. आपकी क्या राय हैं?' एक अन्य ने लिखा, 'दिल्ली को सुरक्षित एवं विकसित करने हेतु बहन नूपुर शर्मा को मुख्यमंत्री बनाना चाहिये.' एक अन्य यूजर ने कुछ विकल्पों के साथ लिखा, 'दिल्ली का अगला CM कौन होगा ? प्रवेश वर्मा, स्वाती मालीवाल नूपुर शर्मा, या रमेश बिधूड़ी.'
दिल्ली में मुख्यमंत्री के लिए हमारी पहली पसंद बहन नूपुर शर्मा // आपकी क्या राय हैं ?? pic.twitter.com/SLyKxBYXPB
— Shaurya Mishra (@shauryabjym) February 8, 2025
दिल्ली को सुरक्षित एवं विकशित करने हेतु बहन नूपुर शर्मा को मुख्यमंत्री बनाना चाहिये 🙏🏻🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/yehCItWWAv
— Monu Dadhich Kabeersar मोनु दाधीच कबीरसर (@monujhunjhunu) February 8, 2025
दिल्ली का अगला CM कौन होगा ?
— Aaruhi✨ (@CuteAaruhi2) February 8, 2025
1. प्रवेश वर्मा
2. स्वाती मालीवाल
3. नूपुर शर्मा
4.रमेश बिधूड़ी pic.twitter.com/KhH3nkIJxp
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

दिल्ली CM पर फैसला मोदी के US दौरे के बाद, इधर सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुईं नूपुर शर्मा, उठी मुख्यमंत्री बनाने की मांग