डीएनए हिंदी: माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज लाया जा चुका है. शुक्रवार रात को पुलिस दोनों को लेकर धूमनगंज थाने में पहुंची. दूसरी तरफ, एनकाउंटर में मारे गए असद अहमद और गुलाम मोहम्मद के शव भी झांसी से लाए जा चुके हैं. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि अतीक अहमद ने अर्जी दी है कि वह भी अपने बेटे असद के जनाजे में शामिल होना चाहता है. वहीं, अतीक अहमद से जब बेटे के एनकाउंटर के बारे में पूछा गया तो उसने कहा, 'अल्लाह की देना था, अल्लाह ने ले लिया.'

प्रयागराज के कसारी-मासरी इलाके में असद और गुलाम मोहम्मद के शवों को दफनाया जाता है. दोनों की कब्रें तैयार हैं. वहीं, गुलाम मोहम्मद के परिवार ने उसका शव लेने से इनकार कर दिया है. दोनों के शवों को भारी सुरक्षा के बीच झांसी से प्रयागराज लाया जा चुका है. कहा जा रहा है कि आज ही दोनों के शवों को दफनाया जा सकता है. पेशी के लिए प्रयागराज लाए गए अतीक अहमद ने कोर्ट में अर्जी दी है कि उसे भी अपने बेटे के जनाजे में शामिल होने दिया जाए. उसकी अर्जी पर आज सुनवाई होगी.

यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल को CBI ने क्यों बुलाया? क्या हैं आरोप? समझिए पूरा मामला

प्रयागराज में भारी पुलिस फोर्स तैनात
वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर है कि फरार चल रही शाइस्ता परवीन यानी अतीक अहमद की बीवी भी असद के जनाजे में शामिल है. इसको ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस अलर्ट पर है. बता दें कि शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपये का इनाम है और उमेश पाल के हत्याकांड के बाद से ही वह फरार है. इसी मामले में असद और गुलाम मोहम्मद भी फरार थे और यूपी एसटीएफ ने इन दोनों को एनकाउंटर में मार गिराया.

यह भी पढ़ें- देश की सबसे सुरक्षित जेल में गैंगवार, तिहाड़ में गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की चाकुओं से गोदकर हत्या

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद फरार हुए आरोपियों में से अभी तक 5 का एनकाउंटर हो चुका है. कुछ आरोपी अभी भी फरार हैं. इस मामले में शाइस्ता परवीन पर भी आरोप हैं और वह फरार हैं. वहीं, कई मामलों में अतीक अहमद और उसके भाई को क्रमश: साबरमती जेल और बरेली जेल से प्रयागराज लाया गया है. यहां कोर्ट में दोनों की पेशी होनी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
dead bodies of asad ahmed and ghulam in prayagraj atique ahmed says he was gods gift
Short Title
प्रयागराज पहुंचे असद और गुलाम के शव, अतीक अहमद बोला, 'अल्लाह की देन था, अल्लाह न
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Atiq Ahmed
Caption

Atiq Ahmed

Date updated
Date published
Home Title

प्रयागराज पहुंचे असद और गुलाम के शव, अतीक अहमद बोला, 'अल्लाह की देन था, अल्लाह ने ले लिया'