डीएनए हिंदी: राजस्थान के दौसा जिले से खाकी को दागदार करने का एक मामला सामने आया है. यहां एक पुलिस इंस्पेक्टर पर 4 साल की बच्ची के साथ रेप करने का आरोप लगा है. लालसोट विधानसभा क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद ग्रामीणों में गुस्सा है. परिवार ने इस मामले में थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि पुलिस उपनिरीक्षक ने बच्ची को बहला- फुसलाकर कथित तौर पर उसके साथ दरिंदगी की. आरोपी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लालसोट के राहुवास थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में दी गई शिकायत में बताया कि वह शुक्रवार को नाइट ड्यूटी कर गांव में आया था, दोपहर में हुआ सो रहा था. उसे समय उसकी 4 साल की बेटी और पत्नी घर में ही थी. इस दौरान घर के बाहर खेल रही बच्ची को सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह बहला फुसलाकर ले गया. पिता का आरोप है कि भूपेंद्र सिंह ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया.
ये भी पढ़ें: चुनावी रैली में बोले ओवैसी, 'मुझे ऐसा काजी दिखा दिया जो कांग्रेस और TRS की शादी करा रहा है'
बेटी ने मां को दी जानकारी
बच्ची घटना के बाद घर पहुंची और रोते हुए मां को उसके बारे में बताने लगी. बच्ची ने बताया कि आरोपी SI ने उसे 50 रुपए भी दिए थे. बेटी के कहने पर मां ने कपड़े देखे तो बलात्कार का पता चला. इसके बाद महिला ने अपने पति को इस घटना के बारे में बताया. पीड़िता के पिता का आरोप है कि जब वह शिकायत के लिए थाने पहुंचा तो वहां मौजूद SI छोटेलाल और कांस्टेबल टीकाराम ने उनके साथ मारपीट की. डंडा लगने से पीड़िता के पिता का हाथ टूट गया. जिसके बाद थाने का घेराव करने के लिए ग्रामीण पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. ग्रामीण आरोपी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने और राहुवास थाने के पूरी स्टाफ को हटाने की मांग करने लग गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर SI की पिटाई करनी शुरू कर दी. जिसमें आरोपी SI को चोट आ गई, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बीजेपी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना
भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा और अन्य नेताओं ने राहुवास पहुंचकर प्रशासन से घटना को लेकर बात की. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पुलिसकर्मी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है. बच्ची की जांच के लिए दौसा जिला हॉस्पिटल के डॉक्टर्स का मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है. हमारी मांग पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बीते पांच वर्षों में कांग्रेस ने राजस्थान को जो कुशासन दिया है, उसी का नतीजा है कि बेटियों से दरिंदगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है . दौसा में चार वर्ष की मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात ने राजस्थान को एक बार फिर शर्मसार किया है. इस बेटी की चीखें तब तक प्रदेशवासियों के कानों में गूंजती रहेगी, जब तक कि अपराधियों को सजा नहीं मिल जाए. जब तक इस निष्क्रिय सरकार की विदाई नहीं हो जाती. पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए और सरकारी नौकरी के साथ सुरक्षा भी दी जाए, मांगें नहीं मानी गईं तो धरना दूंगा. वहीं, राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने मामले पर कहा कि संपूर्ण थाना लाइन हाजिर होगा. आरोपी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए सीएम से बात की जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए
- Log in to post comments
राजस्थान में वर्दी पर लगा कलंक, दरोगा पर 4 साल की बच्ची से रेप का आरोप