डीएनए हिंदी: दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी अपने खौफनाक रास्तों और पर्वतारोहियों की मौत की वजह से जानी जाती है. कहा जाता है कि रात समय माउंट एवरेस्ट की चोटियों पर भयानक और डरावनी आवाजें आती हैं. अब वैज्ञानिकों की एक टीम ने इस पर पूरी रिसर्च की है. इन वैज्ञानिकों ने ऐसी आवाजें आने की पुष्टि की है. साथ ही, यह भी बताया है कि ये आवाजें क्यों आती हैं और इसके पीछे का पूरा साइंस क्या है.

लगभग 29 हजार फीट ऊंचे माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने की कोशिश में अभी तक 300 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इस चोटी पर चढ़ चुके लोग बताते हैं कि रात में ऐसी आवाजें निकलती हैं जिनसे लगता है कि जैसे पर्वत कराह रहा हो. कई बार एवरेस्ट की चढ़ाई कर चुके डेव हैन बताते हैं कि सूरज डूबने के साथ ही माउंट एवरेस्ट के आसपास की चोटियों से पॉपिंज की आवाजें आती हैं. ऐसा लगता है कि पहाड़ टूट रहा है और बर्फ के साथ-साथ चट्टानें भी गिर रही हैं.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस का दावा- मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार की हत्या करवाना चाहती है BJP

2017 में शुरू हुई थी रिसर्च
पहले लोग इस तरह की आवाजें सुनकर डर जाते थे. 2017 में शुरू हुई एक रिसर्च पर काम करने वाली टीम ने एक खुले ग्लेशियर पर कैंप लगाया. वहां न तो कोई मलबा था लेकिन न ही टूटे हुए पहाड़ थे. इसके बावजूद यहां अजीब सी आवाजें आ रही थीं. रिसर्च के चीफ राइटर एवगेनी कहते हैं कि रात को ऐसा लग रहा था जैसे ग्लेशियर फट रहा हो.

यह भी पढ़ें- RSS के सर्वे का दावा- समलैंगिकता को बीमारी मानते हैं लोग, कानूनी मान्यता मिली तो यह और बढे़गी

इसके पीछे का मुख्य कारण है कि रात में पहाड़ों के बीच थर्मल फ्रैक्चरिंग की आवाज आवाज आती है. तापमान में बदलाव का असर इस कदर होता है कि जोर-जोर से आवाजें निकलती हैं. इसमें ग्लेशियर पर दरारें भी आती हैं. ये दरारें मोटे ग्लेशियरों पर कम दिखती हैं जबकि पतले ग्लेशियरों पर जोरदार आवाजें आती हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
dangerous sound on mount everest scientists tell reason after research
Short Title
माउंट एवरेस्ट पर रात में क्यों आती हैं भयानक आवाजें, वैज्ञानिकों ने बताई पूरी हक
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mount Everest
Caption

Mount Everest

Date updated
Date published
Home Title

माउंट एवरेस्ट पर रात में क्यों आती हैं भयानक आवाजें, वैज्ञानिकों ने बताई पूरी हकीकत