डीएनए हिंदी: गुजरात के पाटन जिले से एक बेहद हैरान करने वाला और शर्मनाक मामला सामने आया है. एक क्रिकेट मैच के दौरान दलित लड़के के गेंद उठा लेने से गुस्साए लोगों ने उसके घर पर धावा बोल दिया. जुबानी जंग इतनी बढ़ी कि जातिसूचक गालियां दी गईं. गेंद उठाने वाले लड़के के चाचा ने बीच-बचाव की कोशिश की तो हमलावरों ने उनके हाथ की उंगलियां ही काट डालीं. पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरिपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
यह मामला पाटन जिले के काकोशी गांव का है. एफआईआर के मुताबिक, गांव के स्कूल में बने ग्राउंड में कुछ लड़के क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान एक दलित लड़के ने गेंद उठा ली. दलित के गेंद छू लेने की बात से गुस्साए इन लोगों ने लड़के को धमकाया और जातिसूचक गालियां दीं. लड़के के चाचा धीरज परमारने बीच-बचाव किया तो उस समय के लिए यह मामला शांत हो गया.
यह भी पढ़ें- बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने जिसे दिखाई थी 'द केरल स्टोरी', वही मुस्लिम प्रेमी संग भाग गई
घर पर हमला बोलकर की मारपीट
शाम के समय क्रिकेट खेल रहे लड़कों के ग्रुप में से 7 लोग धारदार हथियार धीरज परमार और उसके भाई कीर्ति के घर पहुंच गए और मारपीट करने लगे. इसमें से एक हमलावर ने कीर्ति का अंगूठा काट डाला और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया.
यह भी पढ़ें- 'Instagram पर लाइक करके कमाएं पैसे' वाले ऑफर देकर लूटता है यह गैंग, जानिए पूरी कहानी
पुलिस ने बताया है कि इन हमलावरों के खिलाफ एससी-एसटी ऐक्ट के साथ-साथ आईपीसी की धारा 326 और 507 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्रिकेट मैच के दौरान दलित लड़के ने उठा ली थी गेंद, झगड़े और गाली-गलौज के बाद काट डालीं उंगलियां